Khatu Shyam Ji: साल 2025 में रींगस से खाटूश्यामजी तक सीधी ट्रेनें चलेने लगेगी, जिससे खाटू श्याम आने वाले भक्तों को आसानी होगी. इसके चलते खाटू श्याम जी रेलवे स्टेशन मॉडल सामने आए.
खाटू में बाबा श्याम का भव्य मंदिर स्थित है, जहां हर रोजाना भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. अभी फिलहाल ट्रेन रींगस तक आती है और उसके बाद जीप से खाटू तक भक्तों को जाना पड़ता है लेकिन अब खाटू श्याम जी रेलवे स्टेशन बनने वाला है, जिसको लेकर केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी. इसकी एक झलक सामने आई है.
इसके लिए रेलवे ने 17.49 किलोमीटर लंबे ट्रैक और स्टेशन के लिए 254.06 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इसके साथ ही ट्रैक को पार करने के लिए अंडरपास भी बनाए जाएंगे.
कहा जा रहा है कि 1 साल के अंदर ट्रैक बन जाएगी. ये ट्रैक खाटू धाम स्टेशन को दिल्ली, मुंबई और सूरत जैसे बड़े शहरों से जोड़ेगा. यात्रियों को स्टेशन पर वेटिंग एरिया, स्टॉल्स, और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
इसके अलावा यहां बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन पर मंदिर के सांस्कृतिक महत्व को दर्शाएगा जाएगा. इसके चलते गुंबद खाटूश्यामजी मंदिर की तरह बनाया गया है. कहा जा रहा है कि स्टेशन की मंदिर से दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर होगी, जिससे भक्त पैदल जा सकते हैं.
खाटूश्यामजी रेलवे स्टेशन को खाटूश्याम मंदिर की तरह बनाया जा रहा है. यहां आकर आपको मंदिर जैसा अनुभव होगा. यहां पर शेखावाटी पेंटिंग्स और बड़ा पार्क बनाया जाएगा. इसके अलावा पार्किंग की सुविधा भी होगी और फाउंटेन इसकी सुंदरता में चार चांद लगाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़