ट्रेन को सीकर रेलवे स्टेशन से आज सुबह बजे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व विधायक रतन जलधारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्रवासियों को ट्रेनों की ऐतिहासिक सौगात दी है.
Trending Photos
Sikar: सीकर से जयपुर के लिए रोज यात्रा करने वाले कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही प्रतिदिन ट्रेन संचालन की मांग को देखते हुए रेलवे ने आज से सीकर और जयपुर के बीच प्रतिदिन नई नियमित पैसेंजर ट्रेन शुरू की है.
ट्रेन को सीकर रेलवे स्टेशन से आज सुबह बजे सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व विधायक रतन जलधारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्रवासियों को ट्रेनों की ऐतिहासिक सौगात दी है.
यह भी पढे़ं- Neem Ka Thana: जाट समाज में पगड़ी रस्म के दौरान मृत्युभोज नहीं करने का संकल्प, मिला लोगों का समर्थन
सीकर जयपुर के बीच एवं सीकर से रेवाड़ी तक सुबह-शाम नियमित ट्रेन चलाने के लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अधिकारियों से कई बार वार्ता की, जिसके बाद सीकर जयपुर के बीच सुबह नियमित ट्रेन मिल पाई है. इसी के साथ जयपुर से सीकर के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार कर लोहारू तक एवं सीकर लोहारू के बीच चलने वाली ट्रेन का विस्तार रेवाड़ी तक किया गया है. इसके अलावा भी मेरे लोकसभा क्षेत्र से होकर एक नई ट्रेन दीपावली से पहले शुरू होगी, जो रेवाड़ी से जयपुर के बीच वाया नीमकाथाना. रींगस होते हुए चलेगी.
टेंडर प्रक्रिया पर दिए ये जवाब
रेलवे पार्किंग के टेंडर प्रक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद ने कहा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कर रेल विभाग पार्किंग की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करेगा. हवाई उन्होंने नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड पर एजुकेशन हब को देखते हुए दूसरी तरफ भी द्वितीय प्रवेश द्वार बनाने की बात की बात कही.
उन्होंने कहा जल्दी रेल मंत्री और उच्च अधिकारियों से वार्ता का सीकर रेलवे स्टेशन की कई समस्याओं एवं सुविधाओं पर चर्चा कर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान पूर्व विधायक रतन जलधारी, केडी बाबर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, स्वदेश शर्मा, पूर्व सहित अनेक लोग मौजूद रहे.