Trending Photos
Sikar News: राजस्थान सरकार में उद्योग एवं देवस्थान मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने आज एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंची। प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने सीकर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और अलवर में राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिखी 'पीली ओढ़नी वाली महिला', इंटरनेट पर वायरल
प्रभारी मंत्री ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी यात्रा बताते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में बड़े स्तर पर समर्थन और लोगों का स्नेह मिल रहा है। इसी का कारण राहुल गांधी का राजस्थान में जगह-जगह कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की ओर से भव्य स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई, जाति व धर्म के नाम पर लड़ाने सहित अनेक आरोप लगाते हुए राज्य सरकार की चिरंजीवी योजनाओं सहित अन्य जन उपयोगी योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
बैठक के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थानीय विधायकों व जनप्रतिनिधियों पर पार्टी की बैठकों में भाग नहीं लेने के आरोप लगाते हुए उनकी अनुपस्थिति को लेकर अपनी नाराजगी प्रभारी मंत्री के सामने जाहिर की। कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए प्रभारी मंत्री ने विधायकों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम सहित अन्य कार्यों में व्यस्त होने का हवाला देते हुए कार्यकर्ताओं को शांत किया। वही मंत्री ने सभी से अलवर में भारत जोड़ो यात्रा को स्वागत के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया.
खबरें और भी हैं...
Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने भरी सभा में राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा को दी ये नसीहत
Bizzare News : एक रात की ही क्यों होती किन्नर की शादी ?
लव ट्रायंगल में ‘लेडी डॉन' रेखा मीना ने करवाया दोस्त का मर्डर! देखें तस्वीरें