Lachmangarh: भगवान के दरबार में चोरों ने लगाई सेंध, घर में बने मंदिर का तोड़ा ताला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1435249

Lachmangarh: भगवान के दरबार में चोरों ने लगाई सेंध, घर में बने मंदिर का तोड़ा ताला

Lachmangarh, Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के नेछवा थाना इलाके में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि अब चोर घर के अंदर बनें मंदिर से चोरी करने लगे है. नेछवा में चोरी की बढ़ती वारदातों ने क्षत्रवासियों की नींद उड़ा दी है. इस दौरान पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में जुटी है. 

cctv में कैद चोर

Lachmangarh, Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के नेछवा थाना इलाके में इन दिनों लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं. नेछवा थाना इलाके के काछवा गांव में अज्ञात चोरों ने रामदेवजी के मंदिर में दानपात्र का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वारदात की रिर्पोट दर्ज करवाते हुए ईश्वर राम ने नेछवा थाने में बताया कि  6 नवंबर को अज्ञात बदमाश घर के बाहर खड़ी इको गाड़ी की चोरी की वारदात का प्रयास किया लेकिन नाकाम रहें. इसके बाद 8 नवंबर को अज्ञात चोरों ने घर में बने रामदेव जी के मंदिर के दानपात्र का ताला तोड़कर करीब 4 -5 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.  

यह भी पढ़ें - राजस्थान में रिपीट करनी है कांग्रेस की सरकार तो सचिन पायलट को बनाओं मुख्यमंत्री - राजेंद्र गुढ़ा

चोरी की वारदात का उस समय पता चला जब पुजारी सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचा. नेछवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. नेछवा थाना इलाके में लगातार चोरी वारदातों से पता लगता है कि अज्ञात चोरों के हौसले इन दिनों कितने बुलंद है. अज्ञात चोरों ने थाना इलाके के काछवा गांव में घर में बने रामदेव के मंदिर में रखे दानपत्र का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

खबरें और भी हैं...

IAS टीना डाबी ने खास अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन, ब्लू सूट में दिखी बेहद क्यूट

जयपुर में रेप की बात से मुकरी पीड़िता, DNA रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्मी को कारावास

दूसरे की बाइक में लात मारने चली थी 'पापा की परी', सड़क पर गिरी धड़ाम, वीडियो वायरल

Trending news