श्याम रंग में रंगेगा खाटू श्याम जी, जाने इस साल क्यों खास होगा लक्खी मेला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1575672

श्याम रंग में रंगेगा खाटू श्याम जी, जाने इस साल क्यों खास होगा लक्खी मेला

Sikar News :  बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होगा. मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर है. दस दिनों तक चलने वाले मेले का 3 मार्च को समापन होगा. मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे तो मेले को लेकर श्रद्धालुओ में उत्साह उमंग है.

श्याम रंग में रंगेगा खाटू श्याम जी, जाने इस साल क्यों खास होगा लक्खी मेला

Sikar News : करोड़ों लोगो की आस्था का केंद्र बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होगा. मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर है. दस दिनों तक चलने वाले मेले का 3 मार्च को समापन होगा. मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे तो मेले को लेकर श्रद्धालुओ में उत्साह उमंग है.

शीश के दानी, हारे के सहारे बाबा श्याम हमारे का वार्षिक दस दिवसीय मेले की तैयारियां जोरो पर है. मेले को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी पुलिस और प्रशासन पूरी तैयारी में जुटे है. मेले में सुरक्षा की कमान करीबन 6 हजार पुलिस के जवान और अधिकारीके जिम्मेदारी रहेगी. मेले को आठ भागों में बांट कर प्रशासन और पुलीस ने अधिकारी कर्मचारी तैनात किए किया है. 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से मेले पर निगरानी रखी जायेगी साथ ही ड्रॉन कैमरे से भी मेले की हर गतिविधि पर नजर रहेगी.

मेले को लेकर भक्त जनों को असुविधा नहीं हो इसके लिए रास्तों को चौड़ा कराया गया है रींगस से खाटूश्याम जी तक का रास्ता पैदल यात्रियों के लिए होगा मंढा की तरफ से वाहनों की आवाजाही रहेगी. इसके अलावा डीजे पर रोक रहेगी और भंडारो की अनुमति से लेकर भंडारे लगाए जा सकेंगे. साफ सफाई की तमाम व्यवस्था रहेगी. मेले के सेक्टर में बांटकर अधिकारी तैनात किए गए है. इसके अलावा मेडिकल फायर ब्रिगेड सहित तमाम आवश्यक सुविधाएं भी की गई है. भक्त गणों को दर्शन के लिए अब तीन की जगह 14 कतार बनाई गई है. सीधे मंदिर में प्रवेश होती है इसे भक्तों को सुलभ तरीके से जल्दी दर्शन की व्यवस्था की है है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी की और से पानी चाय बिस्किट की भी व्यवस्था निशुल्क की गई है. इसके अलावा पार्किंग सहित तमाम व्यवस्था की गई है. भक्तो की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है. मेला शांति पूर्वक भराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. मंदिर में निशान लेकर नही जा सकेंगे .

वायो मेले में दस दिनों तक पचास लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा श्याम के दीदार करेंगे. एकादशी को मेला पूरे परवान पर होगा. द्वादशी को मेले का समापन होगा. मेले में हर रोज बाबा श्याम का फूलो से अलौकिक श्रंगार किया जाएगा. मंदिर की भव्य सजावट की गई है. बाबा श्याम के मधुर भजनों की धुन हर समय बजती रहेगी. बाजार गुलजार हो गए है. श्याम भक्त के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. श्याम भक्त में मेले को लेकर खासा उत्साह है. व्यवस्था को अमलीजामे के लिए पिछले 85 दिन तक मंदिर के पट बंद रहे थे. अब इसी सप्ताह मंदिर पट खोल दिए गए है. श्याम भक्त बाबा श्याम के दीदार कर रहे है और मेले को लेकर खासे उत्साहित है. मेले में आस्था का ज्वार उमड़ेगा खाटू नगरी श्याम के रंग में रमी नजर आयेगी. श्याम भक्त उत्साहित है और प्रशासन मंदिर कमेटी तैयारियां को अंतिम रूप दे रही है.

ये भी पढ़ें..

राजस्थान के दलित युवक के हौसले की कहानी,12वीं में कम मार्क्स, तीन बार सरकारी नौकरी से चूके, फिर किया टॉप

घर में खाने को नहीं थे पैसे, चौकीदारी की, अब राजस्थान पुलिस में बना अधिकारी

Trending news