नीमकाथाना में तवंरावाटी राजपूत समाज द्वारा प्रताप छात्रावास में रामदेव बाबा जयंती मनाने के साथ छात्रावास के नए भवन का गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया.
Trending Photos
Neem ka Thana: सीकर जिले के नीमकाथाना में तवंरावाटी राजपूत समाज द्वारा प्रताप छात्रावास में रामदेव बाबा जयंती मनाने के साथ छात्रावास के नए भवन का गृह प्रवेश का कार्यक्रम किया. छात्रावास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदौली और अन्य लोगों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां दी.
गृह प्रवेश कार्यक्रम के बाद रामदेव बाबा की जयंती कार्यक्रम रखा गया, जिसमें भाजपा नेता रघुवीर सिंह तंवर भूदौली,नीमकाथाना के पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर, तंवरावाटी राजपूत समाज के अध्यक्ष डॉक्टर शिवराज सिंह, डॉक्टर गोपाल सिंह तंवर, सेवा निवृत पुलिस उपाधिक्षक वीपी सिंह, वीर चक्र जयराम सिंह तंवर आदि समेत ग्राम ढाणियों के लोग उपस्थित रहे.
जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रघुवीर सिंह भूदौली ने कहा कि रामदेव बाबा ने हमेशा गलत बातों का विरोध किया ऐसे में इनकी जयंती मनाने के साथ इनकी कार्यशैली का अनुशरण करते हुए हाल ही में रंजीत सिंह की हुई हत्या के विरोध में समाज एकजुटता दिखाए, जिससे हत्यारों की गिरफ्तारी होने के साथ यहां शांति स्थापित हो सके.
यह भी पढ़ेंः शाम के वक्त ना लगाएं सिंदूर, पति से अलग होने की आ सकती है नौबत
वक्ताओं ने कहा कि धन्य हो रघुवीर सिंह भूदौली का जो छात्रावास निर्माण का आखिर में पूरा खर्च वहन किया, जिससे आज इस शुभ दिवस पर गृह प्रवेश हो सका. राम देव जयंती कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर, डॉक्टर गोपाल सिंह तंवर, तंवरावाटी राजपूत समाज के अध्यक्ष डॉ शिवराज सिंह आदि ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान हाल ही में सेवा निवृत हुए डॉक्टर गोपाल सिंह को समाज बंधुओं और पूर्व सैनिकों ने माला और साफा पहनाकर सम्मान प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह गोरधपुरा ने किया.
सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार