Fatehpur Chunav Result 2023: फतेहपुर से कांग्रेस के हाकम अली 25993 मतों से जीते,भाजपा को मिली हार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1989534

Fatehpur Chunav Result 2023: फतेहपुर से कांग्रेस के हाकम अली 25993 मतों से जीते,भाजपा को मिली हार

Fatehpur Chunav Result 2023:  राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आया. जिसमें कांग्रेस के हाकम अली 25993 मतों से जीते .

 

फाइल फोटो.

Fatehpur Vidhan Sabha Chunav Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार है. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 25 नवंबर को वोटिंग हुई. फतेहपुर विधानसभा सीट राजस्थान की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है,

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की बात करें तो हाकम अली खान इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे थे. इनको 80354 मिले थे. इन्होंने बीजेपी को मात देकर 2018 के चुनाव में इस सीट से जीत दर्ज की थी. वहीं, बीजेपी की ओर से सुनीती कुमारी दूसरे नंबर पर थी. उनको 79494 वोट मिले थे. जबकि अबीद हुसैन को 3931 मिले थे. अबीद सीपीआई (एम) पार्टी से थे. इसके आलावा भी कई निर्दलीय कैंडिडेट मैदान में उतरे थें.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की बात करें तो इस सीट पर जबरदस्त मुकाबला होने वाली है.  हाकम अली-कांग्रेस,मधु सूदन-निर्दलीय,श्रवण चौधरी-भाजपा,राकेश कुमार-बसपा,श्रवण चौधरी पुत्र पीथाराम-निर्दलीय,एस. पी. सिंह-निर्दलीय,नन्द किशोर महरिया-जेजेपी चोथमल-निर्दलीय,बलबीर सिंह-निर्दलीय,अरविन्द चौधरी-भारत आदिवासी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं.देखना होगा कि इस बार कौन जीतेगा. जल्द ही परिणाम आनें वाले हैं. 

Trending news