Sikar News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज सीकर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में अपने चेंबर में वकीलों से मुलाकात की. अपनी इस यात्रा के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही हरियाणा में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनाए जाने का दावा भी किया.
Trending Photos
Sikar News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज सीकर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने न्यायालय परिसर में अपने चेंबर में वकीलों से मुलाकात की. अपनी इस यात्रा के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. साथ ही हरियाणा में कांग्रेस की बहुमत से सरकार बनाए जाने का दावा भी किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा के पिछले 10 साल के कार्यकाल में आम जनता खासी परेशान है. विकास कार्य थम गए. किसान, मजदूर, महिलाएं सभी वर्ग परेशान हैं और इस बार एकजुट होकर कांग्रेस वहां चुनाव लड़ रही है और जिस तरह के माहौल हैं वहां कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सका तंज
उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा सरकार पर भी तंज कसे और कहा कि उनकी सरकार बनाने में योगदान करने वाले वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा के मामले में भाजपा कोई फैसला नहीं कर पा रही है. मुख्यमंत्री दिल्ली के चक्कर काट रहे हैं. भाजपा सरकार किरोड़ी लाल मीणा का तिरस्कार कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में बड़ी मछली पकड़ने जाने के दावे कर रहे हैं, तो बड़ी मछली को पकड़ना चाहिए और इसमें नया काम क्या भाजपा सरकार करने जा रही है. हर सरकार का काम है अपराधियों, बदमाशों और गुनहगारों को पकड़ना.
बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में कार्य करें CM
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि वह बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में कार्य करें. साथ ही उन्होंने तबादलों को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि 360 डिग्री की एंगल से जांच कर तबादले की बात करने वाले के दावे खोखले साबित हुए हैं. एक-एक अधिकारी के हर लिस्ट में नाम आ रहा है. एक-एक अधिकारी के पांच-पांच बार ट्रांसफर किए जा रहे हैं. अधिकारियों भी असमंजस की स्थिति में है कि वह यहां या वहां, कहां पर ड्यूटी करेंगे. कहीं अगली लिस्ट में उनका नाम नहीं आ जाए. सरकार का इस्तकबाल खत्म हो गया है. ब्यूरोक्रेसी हावी है.
ये भी पढ़ेंः 31 अक्टूबर से आंदोलन पर क्यों जा रहे हैं पटेल, पाटीदार और डांगी समाज के लोग? जानें
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!