अजीतगढ़: ब्राह्मण प्रतिभा अभिनंदन महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1440589

अजीतगढ़: ब्राह्मण प्रतिभा अभिनंदन महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Ajitgarh News: अजीतगढ़ कस्बे के परशुराम सभा भवन में आज ब्राह्मण प्रतिभा अभिनंदन समारोह एवं दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया. 

अजीतगढ़: ब्राह्मण प्रतिभा अभिनंदन महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Ajitgarh News, Sikar: सीकर के अजीतगढ़ कस्बे के परशुराम सभा भवन में सर्व ब्राह्मण समाज अजीतगढ़ के तत्वाधान में आज ब्राह्मण प्रतिभा अभिनंदन समारोह एवं दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया. इसमें 72 समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

इस समारोह के मुख्य अतिथि कोटपुतली के सहायक कलेक्टर सूर्यकांत शर्मा थे और समारोह की अध्यक्षता पद्म श्री जगदीश पारीक ने की. साथ ही, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य मालीराम बोहरा थे. 

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा परशुराम भगवान की फोटो पर दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. साथ ही, अजीतगढ़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्री रमाकांत शर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का साफा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया.

इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने बताया कि समाज में एकजुटता होनी चाहिए, जब तक समाज एकजुट नहीं होगा जीत संभव नहीं है इसलिए सबसे पहले हमें एकजुटता करनी है. साथ ही, ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने से प्रतिभाओं के हौसले बुलंद होते हैं इसलिए समय-समय पर ऐसे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ का रहेगा असर, इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 

इस अवसर पर बेहतर प्रतिभाओं, कार्यकर्ताओं सरकारी सेवा में चयनित एवं समाज सुधार कार्य करने वाले समाज के लोगों को प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान शिक्षाविद घनश्याम पारीक, शिव कुमार जोशी, मोहन लाल पारीक, प्रधानाचार्य डॉ सतीश शर्मा, महेश दीवान ,हनुमान पारीक, हनुमान मिश्रा समेत कई विप्र उपस्थित रहे. 

Trending news