Viral Video: सोते हुए बाघ को कुत्ते ने चेताया और पलक झपकते ही हो गया शिकार, देखें पूरा वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1239206

Viral Video: सोते हुए बाघ को कुत्ते ने चेताया और पलक झपकते ही हो गया शिकार, देखें पूरा वीडियो

 टाइगर टी 120 ने एक कुत्ते का शिकार कर लिया. पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने टाइगर द्वारा कुत्ते के शिकार करने का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया.  

 Viral Video: सोते हुए बाघ को कुत्ते ने चेताया और पलक झपकते ही हो गया शिकार, देखें पूरा वीडियो

Sawai Madhopur:  रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघों की अठखेलियां सात समंदर पार से भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती है. रणथंभौर में आए दिन वन्यजीवों के नित्य नए नजारे देख कर सैलानी आश्चर्यचकित होते हैं. ऐसा ही मामला गुरुवार सुबह की पारी में रणथंभौर में देखने को मिला.

जहां टाइगर टी 120 ने एक कुत्ते का शिकार कर लिया. पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने टाइगर द्वारा कुत्ते के शिकार करने का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया.  वीडियो में दिख रहा है कि टाइगर T 120 सुस्ताने की मुद्रा में लेटा हुआ था. तभी एक कुत्ता पर्यटकों की गाड़ी के बगल से निकल कर जा रहा था. कुत्ता टाइगर को देखकर भौंकने लगा.

कुत्ते के भौंकने से टाइगर जाग गया और भौंकने को चुनौती मानकर कुत्ते पर अटैक कर दिया. पलक झपकते ही टाइगर ने कुत्ते को पंजों से वार कर दिया. उसके बाद खूंखार जबड़ों से उसकी गर्दन को दबोच लिया. देखते ही देखते कुत्ते ने दम तोड़ दिया. यह रोमांचकारी दृश्य देखकर पर्यटक खासा उत्साहित हो उठे. रणथंभौर नेशनल पार्क आज से 3 महीने के लिए नंबर 1 से 5 में पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है जबकि नंबर 6 से 10 तक खुले रहेंगे.

Reporter-Arvind Singh

 

यह भी पढ़ें-उदयपुर घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा- यह घटना किसी राजद्रोह से नहीं है कम

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news