सवाईमाधोपुर के बौंली में खेती का काम कर रही महिला की सांप के काटने से मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1790044

सवाईमाधोपुर के बौंली में खेती का काम कर रही महिला की सांप के काटने से मौत

Sawaimadhopur News: बारिश का मौसम एक और जहां किसानों के लिए उम्मीदों का पर्याय होता है. वहीं कृषि कार्य के दौरान मुसलसल हादसे उनके परिवारों का स्थाई दर्द बनकर रह जाते हैं. क्षेत्र में मानसून सत्र के दौरान सर्पदंश के दर्जनों मामले सामने आते हैं. आज भी बौली थाना क्षेत्र के जस्टाना गांव में सर्पदंश के चलते एक महिला की मौत हो गई.

 

सवाईमाधोपुर के बौंली में खेती का काम कर रही महिला की सांप के काटने से मौत

Sawaimadhopur, Bamanwas: बारिश का मौसम एक और जहां किसानों के लिए उम्मीदों का पर्याय होता है. वहीं कृषि कार्य के दौरान मुसलसल हादसे उनके परिवारों का स्थाई दर्द बनकर रह जाते हैं. क्षेत्र में मानसून सत्र के दौरान सर्पदंश के दर्जनों मामले सामने आते हैं. आज भी बौली थाना क्षेत्र के जस्टाना गांव में सर्पदंश के चलते एक महिला की मौत हो गई. मृतका बौली उपखंड के जस्टाना गांव निवासी 50 वर्षीय रामकिशोरी पत्नी रेवडमल योगी थी.

पुलिस को मिली सांप के काटने की सूचना

बौंली थाना एएसआई रामबाबू गुर्जर ने बताया कि मृतका के पुत्र पंकज ने बौंली थाना पर सूचना दी है की राम किशोरी आज सुबह अपने खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने काट लिया. सर्पदंश के बाद घबराई महिला ने अपने पुत्र पंकज को पुकारा.जिसके बाद परिवार जनों द्वारा रामकिशोरी को बगड़ी पीएचसी ले जाया गया. जहां उसे एंटी वेनम दिया गया. बगड़ी पीएचसी से रामकिशोरी को दौसा के लिए रेफर किया गया.

दौसा ले जाते समय नांगल के समीप ही रामकिशोरी की तबीयत बहुत गंभीर हो गई. परिवार जनों को अनहोनी का एहसास होने के बाद रामकिशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौंली लाया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बौंली थाना पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

बहरहाल मृतका का शव सीएचसी बौंली की मोर्चरी में रखवाया गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची बौंली थाना पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द किया. मृतका के पति रेवडमल की भी 2 वर्ष पूर्व विद्युत करंट जनित हादसे के चलते मृत्यु हो गई थी.मृतका राम किशोरी के 6 पुत्र-पुत्रियां हैं. जिनमें तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है वही दो पुत्र व एक पुत्री अविवाहित हैं. रामकिशोरी कृषि कार्य व मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करती थी. ऐसे में माता पिता की मृत्यु होने के बाद उनके पुत्र पुत्रियों के समक्ष आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें...

जोहान्सबर्ग में हुआ जोरदार ब्लास्ट, धमाके से हवा में उड़ गईं कारें...देखिए Video

Trending news