सवाई माधोपुर न्यूज: एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
बामनवास, सवाई माधोपुर: क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों को लेकर बौंली थाना पुलिस लगातार एक्शन में है.बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए शातिराना अंदाज में अवैध बजरी परिवहन कर रही एक पिकअप को जब्त किया है.साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया है.वहीं बौंली थाना पर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया है.
एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में अवैध बजरी परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में कुछ ट्रैक्टर चालक शातिराना अंदाज में अवैध बजरी को पिकअप में भरकर भी बजरी का निर्गमन कर रहे हैं.गश्त के दौरान बौंली थाना पुलिस ने थाने के समीप ही कार्रवाई करते हुए एक पिकअप की तलाशी ली. जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी. साथ ही पिकअप बगैर नंबर की थी.
ऐसे में थाना पुलिस ने पिकअप को जब्त किया.वहीं चालक देवपाल पुत्र भंवरलाल गुर्जर निवासी राठौद को गिरफ्तार किया. बौंली थाना पर एमडीआर एक के तहत प्रकरण भी दर्ज किया गया.एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन को लेकर चलाई जा रहे हैं अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी रहेगी.
ग़ौरतलब है कि क्षेत्र में मुख्य निवाई रोड व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से अवैध बजरी परिवहन की लगातार शिकायत के सामने आ रही है. ऐसे में थाना पुलिस द्वारा छोटे वाहनों पर कार्रवाई की जाती है. लेकिन बड़े डंपर बेखौफ बजरी परिवहन कर नियमों को दरकिनार कर रहे हैं.सख्ती के बावजूद बड़े वाहनों द्वारा अवैध बजरी परिवहन किया जाना खनन एवं पुलिस विभाग की कार्यशैली को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP third list: राजस्थान बीजेपी को लेकर दिल्ली में मंथन, 76 सीटों पर लगेगी मुहर, बढ़ने लगी धड़कनें..