Sawai madhopur news: अल्लापुर में कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा मैया के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1752472

Sawai madhopur news: अल्लापुर में कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा मैया के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

Sawai madhopur news: सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र के अल्लापुर गांव में सैनी समाज के द्वारा श्रीजानकीनाथ मंदिर में शिव पंचायत मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा के दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी.

Sawai madhopur news: अल्लापुर में कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, गंगा मैया के जयकारों से भक्तिमय हुआ माहौल

Sawai madhopur news: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील क्षेत्र के अल्लापुर गांव में सैनी समाज के द्वारा श्रीजानकीनाथ मंदिर में शिव पंचायत मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा के दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी. कार्यक्रम से जुड़े गिर्राज प्रसाद सैनी ने बताया कि विधि विधान से 151 कलशों का पूजन किया गया. इसके बाद कलश यात्रा वन चौकी, बस स्टैंड, जाट मोहल्ला, माली मोहल्ला होते हुए जानकीनाथ मंदिर प्रांगण पहुंची. 

ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. कलश यात्रा के दौरान गंगा मैया के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. महिलाएं मंगलगीत गाती हुई पीछे-पीछे चल रही थी. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही. शिव पंचायत मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यवस्था में सहयोग दिया गया. उनके द्वारा सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के होने के बावजूद भी कलश यात्रा के हाईवे से गुजरने के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए इस प्रकार व्यवस्था की गई कि वाहन चालकों एवं यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. 

गिर्राज प्रसाद सैनी ने बताया कि पंचायत प्रतिष्ठा कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. रविवार को भजन संध्या आयोजित की जाएगी तथा सोमवार को हवन के साथ पूर्णाहुति कार्यक्रम होगा उसके बाद प्रसादी वितरित की जाएगी. इस दौरान आचार्य जयप्रकाश शर्मा, बाबूलाल शर्मा, ललिता प्रसाद शर्मा, नागाराम सैनी, शंकर लाल सैनी, रामहरि सैनी, कन्हैया लाल सैनी, रखलाल सैनी, मांगीलाल सैनी, रामस्वरूप सैनी, पप्पू सैनी, हनुमान सैनी, राजेश सैनी, मुकेश सैनी, कमलेश सैनी, केदार, हरिकेश सैनी, रामभरोस सैनी, मुरली, रामकेश, प्रकाश डेनी, रामकेश सैनी, सुरेंद्र सैनी, बाबूलाल सैनी, मुकुट सैनी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Trending news