Sawai madhopur news: राज्य सरकार के निर्देश पर अंगदान जीवनदान महाअभियान शुरू, ऐसा करने वाले रामश्वरूप मीणा जिले के पहले व्यक्ति
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1808913

Sawai madhopur news: राज्य सरकार के निर्देश पर अंगदान जीवनदान महाअभियान शुरू, ऐसा करने वाले रामश्वरूप मीणा जिले के पहले व्यक्ति

Sawai madhopur news: राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू किए गये अंगदान जीवनदान महाअभियान सवाई माधोपुर जिले में पहले ही दिन रंग लाया है. अंगदान करने वाले रामश्वरूप मीणा जिले के पहले व्यक्ति बने.

Sawai madhopur news: राज्य सरकार के निर्देश पर अंगदान जीवनदान महाअभियान शुरू, ऐसा करने वाले रामश्वरूप मीणा जिले के पहले व्यक्ति

Sawai madhopur news: राज्य सरकार के निर्देश पर चिकित्सा विभाग द्वारा शुरू किए गये अंगदान जीवनदान महाअभियान सवाई माधोपुर जिले में पहले ही दिन रंग लाया है . अभियान के तहत जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एंव सीएमएचओ डॉक्टर धर्मसिंह के सोशल मीडिया एंव प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किये गये अंगदान के आहवाहन से प्रेरित होकर एक व्यक्ति सीएमएचओ कार्यालय पहुँचा और सीएमएचओ धर्मसिंह मीणा से मिलकर अंगदान करने की शपथ लेने के साथ ही दस्तावेज़ प्रक्रिया पूरी की . 

अंगदान जीवनदान महाअभियान से प्रेरित होकर अंगदान करने वाले रामश्वरूप मीणा जिले के पहले व्यक्ति बने ,जिन्होंने स्वेच्छा से अंगदान की शपथ ली और अभियान के तहत सभी प्रक्रिया पूरी की . रामश्वरूप मीणा मूलतया जिले के रहिथा कला के रहने वाले है और वर्तमान में जिला मुख्यालय के महावीर नगर में रहते है . रामस्वरूप मीणा राजकीय महाविद्यालय से लेबोरेट्री से रिटायरमेंट है . उनके दो बेटे व दो बेटियां है . रामश्वरूप मीणा 72 वर्ष के हो चुके है . 

रामस्वरूप मीणा ने बताया कि मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रहे जिला कलेक्टर व सीएमएचओ के आहवाहन पर उन्होंने स्वेच्छा से अंगदान करने का निर्णय लिया है . उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने अभीतक अपने घर वालो को कुछ नही बताया ,लेकिन उन्हें उम्मीद है कि उनके घरवाले उनकी इस अंगदान की इच्छा से पूरी तरह सहमत होंगे ,उन्होंने बताया कि उनका परिवार पढा लिखा परिवार है और अंगदान के महत्व को भलीभांति समझता है . 

उन्होंने कहा कि उनकी मौत के बाद अगर उनके अंग किसी के काम आ सकते है तो इससे अच्छा और क्या दान हो सकता है ,उनके अंगों से अगर किसी को नई जिंदगी मिलती है तो ये उनके ओर उनके परिवार के लिए किसी महादान से कम नही है . उन्होंने कहा कि अन्य लोगो को भी इस मुहिम से जुड़ना चाहिए और अंगदान करना चाहिए . जिला कलेक्टर एंव सीएमएचओ ने उनका आभार व्यक्त करते हुवे लोगो से अंगदान करने का आहवाहन किया है .

यह भी पढ़े- Big Boss OTT 2 : एल्विश यादव के सपोर्ट में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सलमान खान को दी मारने की धमकी? 

Trending news