Sawai Madhopur News: उलियाणा में भारत लाल पर हमला करने वाले बाघ की रहस्यमयी मौत, उठ रहे हैं सवाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2499357

Sawai Madhopur News: उलियाणा में भारत लाल पर हमला करने वाले बाघ की रहस्यमयी मौत, उठ रहे हैं सवाल

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी 86 की रहस्यमयी मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कुछ दिन पहले ही टाइगर ने एक व्यक्ति पर हमला किया था, जिसकी मौत हो गई थी.

Sawai Madhopur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क के टाइगर टी 86 की मौत के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. टाइगर की मौत के वीडियो को ग्रामीण भारत लाल की मौत से जोड़कर देखा जा रहा. फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे टाइगर की मौत के वीडियो कई बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.

टाइगर के शरीर पर चोट के कई निशान
बताया जा रहा है कि टाइगर टी 86 ने ही उलियाणा निवासी भरत लाल मीणा को मारा था, लेकिन उसके बाद टाइगर की मौत किस तरह से हुई यह एक रहस्य बना हुआ है. फिलहाल, टाइगर की मौत के कारणों से पर्दा नहीं उठ पा रहा है. वन विभाग द्वारा टाइगर की मौत की पुष्टि भी नहीं की जा रही है. वीडियो में टाइगर के शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. टाइगर के चारों तरफ बड़े बड़े पत्थर पड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में टाइगर के मुंह पर धारदार हथियार से कटने के चोट के निशान भी है. 

टाइगर की मौत का क्या है सच ?
शनिवार शाम से दबी जुबान से ग्रामीणों द्वारा टाइगर की मौत की खबर सामने आ रही थी, लेकिन वन विभाग की ओर से इसे लेकर अनभिज्ञता जारी कर रहा थी, जिसके बाद टाइगर की मौत के फोटो वीडियो सामने आए गए. फोटो वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग द्वारा टाइगर के शव को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है. शव मिलने के बाद एविडेंस जुटाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. टाईगर टी-86 की मां बाघिन लाडली टी-8 और बाप -34 था‌. टाइगर की उम्र 14 साल थी. टेरिटरी फाइट के चलते टी-86 ने नॉन टूरिज्म इलाके में अपनी टेरिटरी बना ली थी. टाइगर की मौत का सच क्या है यह तो टाइगर का शव मिलने और शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही सामने आ पायेगा. 

ये भी पढ़ें- दीपावली की रामा श्यामा में नेताजी, सोमवार से आएगी विधानसभा उपचुनाव प्रचार में तेजी 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news