सवाई माधोपुर न्यूज: बौंली में स्थायी सब्जी मंडी का प्रकरण एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस मामले के चलते फल और सब्जी विक्रता विधायक इंदिरा मीणा के आवास पर पहुंचे.
Trending Photos
Bamanwas, Sawai Madhopur: नगरपालिका मुख्यालय बौंली पर स्थाई सब्जी मंडी का मुद्दा एक बार फिर से तूल पकड़ता नजर आ रहा है. प्रकरण को लेकर फल सब्जी विक्रेता विधायक आवास पर पहुंचे.
फल-सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजगार का संकट
वर्तमान में नगरपालिका तिराहे के हीरामन चौक पर अस्थाई फल सब्जी मंडी संचालित है लेकिन स्टेट हाईवे निर्माण के दौरान तिराहे पर अंबेडकर सर्किल निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा फल-सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी खाली करने के निर्देश दिए जा चुके हैं.ऐसे में फल- सब्जी विक्रेताओं के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.
फल सब्जी विक्रेता बामनवास विधायक इंदिरा मीणा के बौंली आवास पर पहुंचे. यूनियन अध्यक्ष मोहन माली,हेमराज,गोपाल व घनश्याम सहित दर्जनों फल-सब्जी विक्रेताओं ने बामनवास विधायक इंदिरा मीणा से स्थाई सब्जी मंडी के लिए जगह आवंटित किए जाने की मांग की. विधायक इंदिरा मीणा ने ईओ बद्रीनारायण मीणा व नगर पालिका प्रशासन को मौके पर बुलाया.इस दौरान वैकल्पिक स्थानों को लेकर चर्चा की गई लेकिन प्रशासन व यूनियन के पदाधिकारियों में सहमति नहीं बन सकी.
पहले भी की जा चुकी है हड़ताल
गौरतलब है पूर्व में भी स्थाई सब्जी मंडी की मांग को लेकर यूनियन द्वारा 10 दिनों तक हड़ताल की गई थी. जिसके बाद विधायक इंदिरा मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारियों व पंचायत प्रशासन द्वारा हीरामन चौक पर अस्थाई सब्जी मंडी लगाने के निर्देश दिए गए थे. साथ ही कुछ समय में ही स्थाई सब्जी मंडी के लिए जगह आवंटित करने का भी आश्वासन दिया गया था.
3 वर्षों से चली आ रही लंबित मांग पर कार्रवाई ना होने से यूनियन के पदाधिकारियों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. वहीं सर्किल निर्माण के चलते अस्थाई सब्जी मंडी हटाए जाने से सब्जी विक्रेताओं के समक्ष रोजगार का भी संकट खड़ा हो गया है. बहरहाल विधायक इंदिरा मीणा ने नगर पालिका प्रशासन को वैकल्पिक समाधान ढूंढने के निर्देश दिए हैं. साथ ही स्थाई समाधान को लेकर भी विधायक इंदिरा मीणा विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर रही है.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में यहां लिव इन रिलेशन मान्य, बच्चा होने के बाद भी शादी जरूरी नहीं