Sawai madhopur: अवैध बजरी परिवहन को लेकर एक्शन में प्रशासन,500 टन अवैध बजरी को किया जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2084600

Sawai madhopur: अवैध बजरी परिवहन को लेकर एक्शन में प्रशासन,500 टन अवैध बजरी को किया जब्त

Sawai madhopur: अवैध बजरी खनन परिवहन एवं भंडारण को लेकर बौंली थाना पुलिस लगातार एक्शन में है. बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया.

अवैध बजरी को किया जब्त

Sawai madhopur: अवैध बजरी खनन परिवहन एवं भंडारण को लेकर बौंली थाना पुलिस लगातार एक्शन में है. बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया.वहीं बजरी परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रोलियों को जब्त कर मामला दर्ज किया.इसी के साथ राज्य सरकार के आदेश अनुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत भी खनन, राजस्व विभाग के साथ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 500 टन अवैध बजरी के स्टॉक जब्त किये.

एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज
एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि 4 अगस्त 2023 को बौंली थाना एएसआई बत्तीलाल ने अवैध बजरी परिवहन को लेकर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसमें अवैध बजरी परिवहन के आरोपी देवीलाल पुत्र मोतीलाल गुर्जर निवासी गोठड़ा को मित्रपुरा से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया. वहीं उसके पास से ट्रैक्टर टोली भी जब्त किया गया.

 दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त 
थाना पुलिस ने गश्त के दौरान मामडोली में कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्रॉली भी जब्त किये.वहीं एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण भी दर्ज किया.एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को नामजद कर लिया गया है.वहीं उनकी तलाश में टीमे गठित कर ली गई है. साथ ही शीघ्र ही आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

अवैध बजरी खनन को लेकर लगातार कार्रवाई 
वहीं अवैध बजरी परिवहन को लेकर थाना पुलिस द्वारा लगातार फील्ड वर्क किया जा रहा है.बौली थाना पुलिस ने खनन विभाग,राजस्व विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए. हथडोली ग्राम पंचायत क्षेत्र में खसरा नंबर 553 पर हो रहे लगभग 500 टन अवैध बजरी स्टॉक भी जप्त किया. टीम में खनन विभाग के कार्यदेशक रमेश चंद्र लोधीवाल सहित कई अधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे. पुलिस एवं खनन विभाग के मुताबिक अवैध बजरी खनन परिवहन एवं भंडारण को लेकर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:7 दिनों में बाड़मेर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई,70 लाख की अवैध शराब बरामद

Trending news