Rajasthan Road Accident : राजस्थान के बौंली में दो गाड़ियों की भिड़ंत, नागालैंड के 1 पर्यटक की मौत, 6 गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2221322

Rajasthan Road Accident : राजस्थान के बौंली में दो गाड़ियों की भिड़ंत, नागालैंड के 1 पर्यटक की मौत, 6 गंभीर घायल

Rajasthan Road Accident : बौंली थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर घाटा नेनवाडी गांव के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल नागालैंड निवासी पर्यटकों की कार चारे से भरी हुई एक पिकअप से टकरा गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

Rajasthan Road Accident : राजस्थान के बौंली में दो गाड़ियों की भिड़ंत, नागालैंड के 1 पर्यटक की मौत, 6 गंभीर घायल

Rajasthan Road Accident : भीषण गर्मी के साथ ही क्षेत्र में सड़क हादसों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. बौंली थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे पर घाटा नेनवाडी गांव के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.

दरअसल नागालैंड निवासी पर्यटकों की कार चारे से भरी हुई एक पिकअप से टकरा गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सीएचसी बौंली लाया गया. सूचना पर बौंली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.

हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने बताया कि नागालैंड निवासी एक परिवार जो हाल में दिल्ली रहता है वह राजस्थान के उदयपुर की सैर करने आया था। इसी दौरान कोटा से चारा लेकर लालसोट के भगवतपुरा जा रही एक पिकअप से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई.

टक्कर इतनी भयावह थी कि कार का अग्रिम भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पिकअप सवार तीन लोग चारे में दब गए।घायलों को एंबुलेंस द्वारा बौली सीएचसी लाया गया. भीषण सड़क हादसे में पिकअप चालक 30 वर्षीय भगवतपुरा, लालसोट निवासी विमलेश पुत्र राधेश्याम मीणा की मौत हो गई.

हादसे में पिकअप सवार भगवतपुरा निवासी 27 वर्षीय विनोद पुत्र रामसहाय मीणा एवं 35 वर्षीय मनराज पुत्र बरदा मीना चारे में दब गए।जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. हादसे में कार चालक जालंधर निवासी 50 वर्षीय अरविन पुत्र रघुनाथ,नागालैंड निवासी 48 वर्षीय रोजी पुत्री बंगर, 20 वर्षीय अरिन पुत्र रोजी एवं 16 वर्षीय अक्को पुत्र रोजी घायल हो गए.

थाना पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई. चूंकि नागालैंड निवासी कार सवारो के कोई रिश्तेदार मौके पर नहीं पहुंच सके. ऐसे में अस्पताल प्रशासन द्वारा घायलों को हायर सेंटर रेफर किए जाने पर बौंली पुलिस द्वारा ही सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया.

 

Trending news