Rajasthan Election 2023: आगमी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य को लेकर पुलिस एंव प्रशासन द्वारा जिले के अलग अलग क्षेत्रो में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
Trending Photos
Sawai madhopur news: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के उद्देश्य को लेकर पुलिस एंव प्रशासन द्वारा जिले के अलग अलग क्षेत्रो में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में भरतपुर रेंज आईजी रूपिंदर सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस एवं सीआरपीएफ जवानो द्वारा आज जिले की खण्डार विधानसभा क्षेत्र के छाण व बहरावण्डा खुर्द में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च छाण गांव स्थित मस्जिद से प्रारम्भ होकर सब्जी मण्डी, मुख्य बाजार, राजीव सेवा केन्द्र होते हुए पुलिस चौकी तक पहुंचे.
वहीं बहरावण्ड़ा खुर्द में राजीव सेवा केन्द्र से शुरू होकर आबादी कस्बे से होते हुए, मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड, सीएचसी तक निकाला गया. इस दौरान आईजी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव को पूर्ण निष्पक्षता, स्वतंत्रता, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ संयुक्त फ्लैगमार्च से आम मतदाता के मन में मतदान करने का आत्मविश्वास पैदा होता है.
यह भी पढ़े- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन संभागों में बारिश की संभावना, यहां गिरावट जारी..
फ्लैगमार्च से फोर्स को भी क्षेत्र की जानकारी मिलती है
उन्होंने कहा कि फ्लैगमार्च से फोर्स को भी क्षेत्र की जानकारी मिलती है. उन्होंने सभी सीआरपीएफ जवानों से क्षेत्र के लैंडमार्कस का भली प्रकार से ज्ञान प्राप्त करने के निर्देश दिए ताकि मतदान के दौरान उन्हें किसी प्रकार की अप्रिय घटना या असामाजिक गतिविधि की जानकारी मिलने पर वे तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचकर चुनाव को आदर्श आचार संहिता की पालना कराते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में प्रशासन की सहायता कर सकें.
इस दौरान उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द स्थित संवेदनशील मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया. उन्होंने इसके पश्चात मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पालीघाट पुलिस एवं आबकारी चैक पोस्ट को जाकर वाहनों की चैकिंग भी की. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, रिटर्निंग अधिकारी खण्डार विधान सभा बंशीधर योगी, पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार डोरिया, सीआरपीएफ कमाण्डेंट श्यामसुन्दर, तहसीलदार खण्डार धर्मेन्द्र तसेरा, थानाधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.