सवाई माधोपुर में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम हुआ तेज, जिला कमेटी की हुई बैठक, बूथ स्तर पर तैयार किया प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1539686

सवाई माधोपुर में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम हुआ तेज, जिला कमेटी की हुई बैठक, बूथ स्तर पर तैयार किया प्लान

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय पर आज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल वर्धमान एंव ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घासी लाल बैरवा सहित कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सवाई माधोपुर में कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम हुआ तेज, जिला कमेटी की हुई बैठक, बूथ स्तर पर तैयार किया प्लान

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय में  बैठक के दौरान कांग्रेसियों द्वारा आगामी 26 जनवरी शुरू होने वाले कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर चर्चा की गई. साथी बूथ स्तर पर अभियान को सफल बनाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. 

बैठक के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल वर्धमान व ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घासी लाल बैरवा ने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी कांग्रेसी जन घर घर जाकर आमजन को कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देंगे.

 साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में किए गए सभी विकास कार्यों से आमजन को रूबरू कराएंगे. उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना ही इस अभियान का लक्ष्य है. जिसे कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी और मेहनत के साथ पूरा करेगा.

ये भी पढ़ें- Right to Health: राइट टू हेल्थ के विरोध में निजी अस्पतालों के चिकित्सक, झुंझुनूं में आज 12 घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद

 

Trending news