Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों में दिखा उत्साह,10 अगस्त तक होंगे गेम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1811250

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों में दिखा उत्साह,10 अगस्त तक होंगे गेम

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपर में राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज आज से हो चुका है, ये खेल 10 अगस्त तक चलेंगे.राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलंपिक खेलो में जिले में 202704 खिलाड़ियों में रजिस्ट्रेशन कराया है.

 

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों में दिखा उत्साह,10 अगस्त तक होंगे गेम

Sawai Madhopur News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न खेलों को बढ़ावा देने और प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर जिले में भी राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज़ हो गया, जिले में आज 5 अगस्त से आगामी 10 अगस्त तक खेलों का आयोजन किया जाएगा.

जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन मैदान पर ओलम्पिक खेलों के शुभारम्भ को लेकर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. “खेलेगा सवाई माधोपुर,जीतेगा सवाई माधोपुर” थीम पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख सुदामा मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला,प्रशिक्षु सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर,अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ.सूरज सिंह नेगी,एसडीएम कपिल शर्मा,नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा सहित खेल अधिकारी, कोच एंव बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे. 

जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि राजीव गांधी शहरी एंव ग्रामीण ओलंपिक खेलो में जिले में 202704 खिलाड़ियों में रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमे से शहरी ओलंपिक खेलों में 54 हजार 128 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन है जिसमें 30 हजार 996 पुरूष एवं 23 हजार 131 महिला खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

वहीं, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 1 लाख 48 हजार 576 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें 80 हजार 271 पुरूष एवं 68 हजार 304 महिला खिलाड़ी शामिल है. जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए बारिश ने खलल डाला. लेकिन बारिश रुकने के साथ ही कार्यक्रम विधिवत रूप से शुरू हो गया .

ये भी पढ़ें- जाट के खेत के नीचे मिली शनिदेव की मूर्ति, बना राजस्थान का सबसे बड़ा शनि मंदिर

 

 

Trending news