प्रेरणा दिवस पर पूर्व विधायक मेजर रावत को लोगों ने किया नमन, MLA सुदर्शन रावत ने कही ये बातें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1741187

प्रेरणा दिवस पर पूर्व विधायक मेजर रावत को लोगों ने किया नमन, MLA सुदर्शन रावत ने कही ये बातें

राजसमंद: विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा मेजर के राजनीतिक सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है.प्रेरणा दिवस पर पुर्व विधायक मेजर रावत को हजारों लोगों ने किया नमन करते हुए कहा कि मगरा क्षेत्र का राजनैतिक वैभव मेजर साहब की देन है.

प्रेरणा दिवस पर पूर्व विधायक मेजर रावत को लोगों ने किया नमन, MLA सुदर्शन रावत ने कही ये बातें

Rajsamand News: मेजर फतेह सिंह ना सिर्फ रावत समाज बल्कि समूचे मगरा क्षेत्र के लिए स्वामी विवेकानन्द साबित हुए. मेजर रावत ने समाज के साथ मगरा क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक उत्थान के लिए जो संघर्ष किये वह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है. रावत के संघर्ष को हमें आगे बढाते हुए कार्य करना चाहिए. मेजर रावत मगरा क्षेत्र के भारतीय वायु सेना में अधिकारी पद प्राप्त करने वाले पहले जांबाज थे. विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा मेजर के राजनीतिक सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है.प्रेरणा दिवस पर पुर्व विधायक मेजर रावत को हजारों लोगों ने किया नमन करते हुए कहा कि मगरा क्षेत्र का राजनैतिक वैभव मेजर साहब की देन है.

मेजर फतेह सिंह मगरा क्षेत्र के लिए स्वामी विवेकानन्द साबित हुए

जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्व मे अपना शौर्य दिखाया. सेना की गौरवमयी सेवा के बाद उन्होंने आराम फरमाने के बजाय मगरा क्षेत्र में बाल विवाह, अशिक्षा ,जाति वाद, विधवा विवाह, देवर विवाह जैसे कई मुद्वों पर कार्य किया. जिसके परिणाम आज हमारे सामने है. मेजर ने सेना की नौकरी के बाद यह पाया कि रावत समाज का राजनैतिक विकास आवश्यक है. आज मगरा मेवाड़ एवं मारवाड़ में रावत समाज का जो राजनितिक प्रभुत्व है. वह आज के कई दशक पूर्व मेजर द्वारा किये गए लम्बे संघर्ष की ही बदौलत है.

मगरा क्षेत्र में बाल विवाह जैसे कई मुद्वों पर कार्य किया

आज जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रावत समाज के लोग राजनीति में अपना वर्चस्व बनाए हुए है वह हमें मेजर से विरासत में मिला है यह विचार थे राम प्रसाद कुमावत के. उन्होंने कहा की मेजर न सिर्फ एक अच्छे एवं सच्चे समाजसेवी सेवी थे, बल्कि एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी राजनेता एवं अधिवक्ता भी थे. उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना में रहते हुए राष्ट्र रक्षा में अपना योगदान दिया. बल्कि उन्होंने लम्बे समय मगरा मेरवाड़ा क्षेत्र मे व्याप्त सामाजिक बुराईयों व कुरीतियों के लिए भी संघर्ष किया.

रावत समाज का राजनैतिक वैभव पूर्व विधायक मेजर की देन

उन्होंने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से विधायक रहते राजनीति में कई आदर्श स्थापित किये. अधिवक्ता एवं नोटरी पब्लिक व्यवसाय में रहते हुए भी उसे विधिक व्यवसाय को सेवा के रूप में ही अपनाकर कई आयाम स्थापित किये. आगे कहा कि आज मगरा मेरवाड़ा में जो रावत समाज का राजनैतिक वैभव है वह पूर्व विधायक मेजर की देन है. आज कहीं जिलों में रावत समाज के विधायक जिला प्रमुख प्रधान सरपंच आदि जनप्रतिनिधि चुनकर आये है व आ रहे है. मेजर रावत की राजनैतिक विरासत की ही देन है कि आज भी रावत समाज के सैंकड़ों जनप्रतिनिधि चुनकर आते है.

इस अवसर पर प्रदेश भर के विभिन्न हिस्सों से आए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। मेजर रावत की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान जैन साध्वियों ने भी प्रवचन दिये. कार्यक्रम का शुभारम्भ मेजर फतेह सिंह रावत की विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। कार्यक्रम में दिवंगत मेजर फतेह सिंह रावत को भीम, देवगढ़, ब्यावर, करेडा, आसीन्द, बदनोर, जैतारण, मारवाड़, रायपुर, सोजत, मसूदा, पीसांगन क्षेत्र के सैकड़ों भारतीय सेना के पुर्व एवं वर्तमान सैनिकों के पुष्पांजली दी.

ये भी पढ़ें- डूंगरपुर: लम्पी रोग से मृत दुधारू पशुओं के 608 पालकों के खातों में 2 करोड़ 60 लाख रुपये ट्रांसफर

इन्हें मिला सम्मान

मेजर फतेह सिंह रावत द्वारा एमकेएसएस के प्रख्यात नाटककार शंकर सिंह राजस्थान मजदूर युनियम के प्रदेश सचिव बालू लाल गुर्जर सहित विजयपुरा के पूर्व सरपंच रूकमणी सालवी आदि को मेवाड़ी पगड़ी पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर नवाजा गया.

विधायक का युवाओं पर फोकस

प्रेरणा दिवस के मौके पर पूर्व गृह राज्य मंत्री डा. लक्षमण सिंह रावत ने कहा कि मेजर के आदर्श आज प्रदेश की राजनीति में प्रासंगिक है. मैंने भी अपने राजनीतिक जीवन में उनके आदर्शों को अपनाया. वर्तमान में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत का युवाओं पर फोकस है. क्षेत्र के युवाओं को भारतीय सेना की विभिन्न कमानों, पुलिस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक विशेष कोचिंग सेण्टर प्रारम्भ करना उनकी प्राथमिकता है. आज हमारा युवा शराब सहित विभिन्न गलत प्रवृतियों में पड़कर अपना जीवन बर्बाद कर रहा है, जो बड़ा चिंता का विषय है. विधायक निरन्तर युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रहे है.

ये रहे मौजूद

इस दौरान पूर्व जिला जिला प्रमुख बंसत कंवर रावत सारण पीठाधीश आयस पीर वक्तावर वन महाराज पुनारावल हेमराज पोसवाल जैन साध्वी आनन्द प्रभा चंदन बाला साध्वी प्रद्या महासभा के पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान अमर सिंह चुण्डावत भीम कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर अमर सिंह चुण्डावत पन्ना सिंह गहलोत अनुराग सिंह रावत भीम पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र सिंह राठौड़ थानाधिकारी संगीता बनजारा देवगढ़ पूर्व चेयरमेन अंजना जोशी नगर अध्यक्ष अशोक पोखरना विधायक सुदर्शन सिंह रावत सरपंच यशोदा कंवर विमला खटीक शान्ता रावत कंचन राठौड़ लक्ष्मण सिंह पूर्व सरपंच ओम प्रकाश टांक सोहन लाल मेवाडा मोहन सिंह गोपाल सिंह धोटी गोपाल सिंह पीटीआई ओम प्रकाश टांक पूर्व बार अध्यक्ष भगतसिंह चौहान, अध्यक्ष चैन सिंह चौहान हरीश चन्द तिवारी धन्ना लाल सेन भूपेन्द्र सिंह मोहन लाल वर्मा सीएल यादव भगत सिंह चौहान जसवन्त सिंह चौहान चुन्नासिंह आदि मौजूद थे.

Trending news