कुंभलगढ़ विधायक राठौड़ बोले- गोमाता और संत जहां सुरक्षित वहां सनातन धर्म सुरक्षित
Advertisement

कुंभलगढ़ विधायक राठौड़ बोले- गोमाता और संत जहां सुरक्षित वहां सनातन धर्म सुरक्षित

Rajsamand: कुंभलगढ़ विधायक राठौड़ ने कहा कि गोमाता और संत जहां सुरक्षित वहां सनातन धर्म सुरक्षित है.

कुंभलगढ़ विधायक राठौड़ बोले- गोमाता और संत जहां सुरक्षित वहां सनातन धर्म सुरक्षित

Rajsamand: राजसमंद के आमेट उपखंड क्षेत्र के आगरिया में प्रदेश कि दूसरी सबसे बड़ी नव निर्माणाधिन श्री पंचमुखी हनुमान नन्दी गोशाला के सहयोग के लिए क्षेत्र के ग्रामिणों की बैठक आयोजित की गई. शांतीनाथ चौराहा स्थित श्री पंचमुखी हनुमान परिसर में गोशाला अध्यक्ष महामण्डलेश्वर महंत श्री सीताराम दास जी महाराज की अध्यक्षता और संरक्षक कुम्भलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई.

बैठक को सम्बोधित करते हुए महामण्डलेश्वर मंहत श्री सीता राम दास जी महाराज ने कहा कि गोमाता मनुष्य को मिला. ईश्वर का सबसे उत्तम उपहार है. प्राचीन काल से ही भारतवंशी गौवंश को मुख्य धन मानते आए हैं, तभी तो इसे गौधन कहा गया है. जिसमें गाय के साथ ही नंदी भी शामिल है. इस लिए हर प्रकार से गौरक्षा, गौसेवा और गौपालन पर जोर दिया जाता रहा है.

हमारे हिंदू शास्त्रों, वेदों में गौरक्षा, गौ महिमा, गौ पालन आदि के बारे में बताया गया है. रामायण, महाभारत, भगवद् गीता जैसे ग्रंथों में भी गाय का किसी न किसी रूप में उल्लेख किया गया है. यही कारण है कि हमारे सनातन धर्म में गौपालन पुजनीय है. दान करने से पुण्य की प्राप्ती होती है. गोमाताओं के दिया गया नियमित दान कभी व्यर्थ नहीं जाता. सभी गोभक्तो और सनातन धर्मियों से मेरा आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्थिक सहयोग करते हुए नविन निर्माणाधिन गोशाला में सहयोग प्रदान करें.

वहीं गोशाला के संरक्षक और कुम्भलगढ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठोड़ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना किसी राजनीति के गोमाताओं की सेवा के लिए हम सब को आगे आकर सेवा का कार्य करना चाहिए. गोमाताएं जहां सुरक्षित है वहां सनातन धर्म सुरक्षित है. मैं अपने सामर्थ्य अनुसार गोशाला में सहयोग करता रहूंगा. जहां से बन पड़ेगा वहां से सहयोग करवाया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन कांकरोली कृर्षि मंडी (अनाज ) के अध्यक्ष, मंच संचालक परम गोभक्त डाल चंद कुमावत लवाणा ने किया. गो भक्त सेवा समिती के धर्मेश काका, समाजसेवी बाबुलाल कुमावत, लक्ष्मण गुर्जर, प्रकाश कुमावत, अर्जुन काका, बंजरग दास, सुख लाल कुमावत, राव दिलीप सिंह आदि ने बैठक को सम्बोधित किया.

गोमाता के परम भक्त मनोहर सिंह पंवार एएम मार्बल ने गोशाला के प्रति अपना बड़ा समर्पण भाव रखते हुए एक गो ग्रास घर निर्माण के लिए 11 लाख रूपये की घोषणा की. आपने पूर्व में भी गोमाता के नियमित गोसेवा के लिए आगे आकर सेवाएं दी. द क्रेजी- खंडा एसोशिएशन की ओर से 1.51 लाख की सहयोग राशी जमा करवाई.

इस मौके पर पंचायत समिती उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, परम गोभक्त मनोहर सिंह पंवार, द क्रेजी खंडा एसोशिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर चारभुजा, लक्ष्मण गुर्जर गोमती, मिश्री लाल रेबारी आमेट, मनोहर सोनी आमेट, नरेश पालीवाल केलवा, धर्मेश काका, अर्जुन लाल काका, शम्भु सिंह सरदारपुरा, सुरेश कुमावत, कुलदीप सिंह आईडाणा, रदुवीर सिंह राठोड़, हरिओम सिंह राठोड कोटड़ी, मदन सिंह रावत वणवेरिया, प्रकाश कुमावत, वेणीराम कुमावत, मांगीलाल कुमावत आगरिया, संपत सिंह कोटड़ी, जगदीश गुर्जर, पारस गुर्जर, बजरंग दास वाडा, कुलदीप पारिक, पुष्कर पारिक, नवरत्न कुमावत, बाबुलाल कुमावत शांतिलाल कुमावत, खेमराज कुमावत, कैलाश कुमावत, गहरी लाल कुमावत डालु कुमावत भगवान पुरा, जगदीश कुमावत शिवलाल कुमावत, प्रभुलाल कुमावत, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, राजेन्द्र सोनी आगरिया, बद्रीलाल कुमावत, शिवगिरी गोस्वामी, ओमप्रकाश शर्मा, रामलाल कुमावत, जयसिंह झाला सरदारपुरा, देवी लाल कुमावत देवी लाल कुमावत, रविंद्र सिंह चौहान, विक्रमसिंह राठौड़, किशन लाल कुमावत आदि उपस्थित रहे.

Reporter- Devendra Sharma

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे़ं- यमदूत और दुष्टों का निवास होती है यह दिशा, इधर पैर करके कभी न सोएं, रहेंगे परेशान

यह भी पढे़ं- कुंडली के यह योग दिलाते हैं 'राजनीति में सफलता', खूब पाते हैं फिर सत्ता सुख

Trending news