Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर पहुंचे. वहीं, पटेल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही भाजपा की सरकार बनी है तब से सरकार ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेने का कार्य प्रारंभ कर इतिहासिक कार्य किए हैं.
Trending Photos
Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर रहे. इस जोधपुर दौरे के दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2024 आज समाप्त हो रहा है और अंग्रेजी संस्कृती का कल नव वर्ष प्रारंभ हो रहा है इसलिए अंग्रेजी संस्कृती के मानने वाले सभी भाइयों को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
वही पटेल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही भाजपा की सरकार बनी है तब से सरकार ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेने का कार्य प्रारंभ कर इतिहासिक कार्य किए हैं. सरकारे पहले भी आई है और मेरी जानकारी अनुसार बढ़िया से बढ़िया करने का प्रयास किया होगा लेकिन अगर आप तुलना करेंगे तो आज तक सन 1956 से लगाकर आज दिन तक जितने भी सरकार ने आई है. 1 वर्ष का कार्यकाल और वर्तमान के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल की आप तुलना करें.
यह भी पढ़ेंः Year Ender 2024: साल 2024 में इतना बदला आपका खाटू श्याम मंदिर, जानें
बजट हर सरकारों ने पेश किया है संवैधानिक बाधित है, बजट पेश होते हैं बजट की क्रियान्विति भी होती है लेकिन वर्तमान सरकार ने बजट की करे विधि के जो स्टेप लिए और आज मैं आपके सामने कह रहा हूं कि हमारे इस बजट में जितने भी लैंड एलॉटमेंट थे वह 99% पूरे हो गए और हमारा बजट आया जुलाई में और मैं आज दिसंबर में आपसे बात कर रहा हूं. आप समय लेकर के पूरे 99% जमीन अलॉटमेंट के कार्य पूर्ण होंगे और आने वाली 10 तारीख तक सारे के सारे एफसी वित्तीय स्वीकृति सब कार्यों के जारी हो जाएगी. इस मलमास समाप्त होने के उपरांत करीब 25000 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास होगा और इस माल मास समाप्ति के उपरान्त हम 10000 से अधिक और हमारे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार का मेला लगा रहे हैं.
आज तक हमने 47000 को नियुक्ति पत्र दे चुके नौकरी ज्वाइन कर चुके और अपने-अपने परिवार को पालने और 10000 और हमारा जब से बजट हुआ. उसे एक वर्ष जब अपने जुलाई में घोषणा की है और आने वाली जुलाई से पहले पहले हम एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे और जैसा हमारा संकल्प है 5 वर्ष में 4 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे और पहले हमारा संकल्पता के 7 लाख बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर उपयुक्त करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Jodhpur News: खुद को हिंदू बता शनि मंदिर की फर्जी रसीदें काट रहे थे मुस्लिम युवक
अब हमने उसका टारगेट बनाकर 10 लाख कर दिया और 10 लाख बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर उपरोक्त करेंगे. मेरे लिए विशेष महत्व का विषय में राजस्थान की सरकार को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि जिलों के पुण्य सीमांकन जो हुआ डीलिमिटेशन हुआ. उसे मेरी लूणी विधानसभा क्षेत्र को जोधपुर ग्रामीण में डाला और जोधपुर ग्रामीण का पूरा एरिया जो है शहर के 120 किलोमीटर दूर बन रहा था. मैंने इस संबंध में तत्कालीन समय में slp राजस्थान उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की थी. जोधपुर शहर को दो विभागों में विभक्त करने का कोई अचित नहीं था.
मैं आप मित्रों को बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान का एवरेज 9 लाख के आसपास जनसंख्या का 78 तहसीलों का और इस तरह से क्राइटेरिया है जिसमें जिलों का गठन होता है हिंदुस्तान की स्थापना 1956 में हुई और तत्कालीन समय में सभी जिले थे और 2023 तक इन 67 इयर्स में 7 जिले बने और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आनंन फानन में आचार संहिता लगने से कुछ समय पहले 17 जिलों का बिना किसी के गठन किया. वह औचित्य किस तरह से जिलों को गठन के लिए सबसे पहले क्राइटेरिया देखा जाता है. वह जनसंख्या है कि नहीं है और वह जिले जनहित में है कि नहीं दूसरा उसे पर कितना आर्थिक बार पड़ रहा है. बिना किसी सोच विचार के जिलों का गठन कर दिया, जो जिले बनने लायक नहीं थे उनको हमने पुनर्गठन कर उन जिलों को हटाने का कार्य किया, जो जायज जिले थे उनको रखा भी है.