राजसमंद: अज्ञात चोरों ने विधवा महिला के घर में लगाई सेंध, करीब ढाई लाख रुपए के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1770265

राजसमंद: अज्ञात चोरों ने विधवा महिला के घर में लगाई सेंध, करीब ढाई लाख रुपए के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ

Rajsamand News: जिले के कुंभलगढ़ इलाके के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के समीचा स्थित हजेला का वास निवासी एक विधवा महिला के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया.

राजसमंद: अज्ञात चोरों ने विधवा महिला के घर में लगाई सेंध, करीब ढाई लाख रुपए के जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ

Rajsamand News: जिले के कुंभलगढ़ इलाके के केलवाड़ा थाना क्षेत्र के समीचा स्थित हजेला का वास निवासी एक विधवा महिला के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवर व नकदी पर हाथ साफ़ कर दिया. कैलाशी बाई ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट केलवाड़ा थाने पर लिखित में दे दी गई है.

विधवा महिला के घर से लाखों रुपए के जेवर व नकदी पर हाथ साफ़

बताया कि मैं अपने घर के कमरे में सो रही थी और दूसरे कमरे में ताला लगा हुआ था जब वह सुबह उठी तो दूसरे कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और घर में सामान अस्त-व्यस्त और बिखरा हुआ पड़ा था.

ये भी पढ़ें- CCTV in Girls Toilet: स्कूल में लड़कियों के टॉयलेट में लगाया CCTV, प्रिंसिपल की धुनाई का वीडियो वायरल

जब पास जाकर देखा तो लोहे की कोठी में रखे चांदी के दो कंदोरे जिनका वजन करीब 500 ग्राम, एक पायजेब जोड़ी जिसका वजन 500 ग्राम, दो पायजेब जोड़ी जिनका वजन 250 ग्राम और दो पायजेब जोड़ी जिनका वजन 100 ग्राम, इसके अलावा चांदी का चटका, पैरों की मछलियां, दो जोड़ी सोने की रखड़ी जिनका वजन करीब 10 ग्राम, सोने का मादलिया जिसका वजन करीब ढाई ग्राम, सोने की लांगुरिया दो जिसमें सोने के 6 मोती लगे हुए कुल वजन 2 ग्राम, और 70 हजार रूपए नकद पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया. कैलाशी बाई ने बताया कि इस घटना से लगभग ढाई लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है.

Trending news