विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकन, कही ये बड़ी बात
Advertisement

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकन, कही ये बड़ी बात

राजसमंद न्यूज: विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने महंगाई राहत शिविर का  अवलोकन किया. इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि गुड गर्वेनेस गहलोत सरकार की प्राथमिकता है.

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकन, कही ये बड़ी बात

Bhim,Rajsamand:  विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने विधानसभा अन्तर्गत भीम के कुशलपुरा में आयोजित महंगाई राहत शिविर में शिरकत की. विधायक रावत ने इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत से जुड़े मुख्यमंत्री गारण्टी कार्डाें का वितरण किया.

दस सेवाओं सम्बन्धी लाभार्थियों को कार्ड बांटे

शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति ऊर्जा विभाग कृषि पशुपालन विभाग सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी दस सेवाओं सम्बन्धी लाभार्थियों को कार्ड बांटे. इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुड गर्वेनेस देने के लिए संकल्पबद्ध है. गुड गर्वेनेस सरकार की प्राथमिकता है. सरकार के किसी भी विभाग की सामाजिक सुरक्षा व्यक्तिगत लाभ या अन्य किसी भी प्रकार की योजना या किसी भी विभाग की सेवा को प्रदेश के आम और आवान के पास सरल एवं सहज तरीके से पहुंचाने के लिए महंगाई राहत शिविरों के साथ प्रशासन गांवों के संग भी चला रही है. एमआरसी से जुड़ी सेवाएं निश्चित विभागों की है. 

परन्तु गांव ढाणी मगरों में निवास करने वाले गरीब किसान मजदूर महिला युवा श्रमिक दलित आदिवासी दिव्यांग कोई भी व्यक्ति या परिवार को गहलोत सरकार के किसी भी विभाग की किसी भी योजना से वंचित नहीं है. गांव के व्यक्ति उपखण्ड मुख्यालय पर दफ्तरों एवं अफसरों के चक्कर नहीं काटे. इसलिए सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आपके गांव में भेजा है. विधायक रावत ने कहा कि उपखण्ड प्रशासन के साथ ही राजस्व के तहसीलदार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के बीड़ीओ महिला एवं बाल विकास के सीडीपीओ शिक्षा विभाग के सीबीईओ पुलिस विभाग के सीओ पीएचडी ऊर्जा कृषि और पीडब्ल्यूडी के एईएन जेईएन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक परिवहन आरटीओ पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी सहित सभी बीएलओ आपके बीच आकर आपकी समस्याओं को निस्तारित कर रहे है.

विभिन्न विभागों से जुड़ीं सरकार की सेवाएं जिसके लिए आप पात्रता रखते है. आपको आपके गांव के आकर उपलब्ध करवा रहे हैं. आपके काम आसानी से हो और आपको दफ्तरों एवं अफसरों के चक्कर नहीं काटने पड़े  इसी मंशा के साथ गहलोत सरकार ने इन अधिकारियों को आपके बीच आपके गांव में भेंजा है.

ये रहे मौजूद

इस दौरान एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत, तहसीलदार पारसमल बुनकर, सीओ राजेन्द्र सिंह, बीडीओ कैलाश पंचारिया, ग्राम विकास अधिकारी अंकित सेन. सहायक अभियन्ता पीएचईडी धन्ना लाल जाटोलिया, सीडीपीओ कीर्ति बारोलिया बीसीएमओ डा. प्रवीण कुमार सैनी, डोईट प्रोग्रामर ब्रिजेन्द्र सिंह, राजीव गांधी युवा मित्र तारा जाग्रत, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, सरपंच सोनू कंवर, कनिष्ठ अभियन्ता ऊर्जा विभाग प्रहलाद पण्डायत्, महिला पर्यवेक्षक छैला कंवर, नायब तहसीलदार जगदीश जीनगर, गोविन्द सिंह पारसमल तेली, आयुवेद चिकित्सक डा. मुख्तियार सिंह कम्पाऊडर इन्द्र सिंह, प्रवक्ता धन्नालाल सेन, गोपाल सालवी होम्योपैथी चिकित्सक महावीर फुलवारी आदि मौजूद थे.

यह भी पढे़ं-

 राजस्थान के इस परिवार में हैं 185 सदस्य, लोग बोले- जिला घोषित क्यों नहीं कर देते?

 UPSC में उत्कर्ष अग्रवाल ने पाई 286वीं रैंक, मां ने काला टीका लगाकर किया स्वागत

Trending news