राजसमंद: युवतियों और महिलाओं के लिए उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1514777

राजसमंद: युवतियों और महिलाओं के लिए उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ

शिक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया की वर्तमान समय में महिलाएं अपनी शक्ति और हुनर को पहचाने व उसे निखारने का प्रयास करें. जिनके पास जिस तरह की प्रतिभा है वह बाहर आनी चाहिए और समाज को उसका लाभ भी मिलना चाहिए.

राजसमंद: युवतियों और महिलाओं के लिए उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण का शुभारम्भ

Rajsamand News: देवगढ़ में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरु केंद्र राजसमन्द द्वारा करियर महिला मंडल पर जिला युवा समन्वयक पवन घोसलिया के निर्देशन में 90 दिवसीय बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा पर आधारित उद्यमिता कौशल विकास पर आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा, जिला महिला समाधान समिति सदस्य भावना पालीवाल, मुख्य अतिथि महिला मंडल संरक्षक विजय लक्ष्मी धाभाई, शिल्पा सेन, नेहरु युवा केंद्र देवगढ़ की प्रभारी अवंतिका शर्मा और शिक्षक महेश स्वर्णकार रहे.

शिक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया की वर्तमान समय में महिलाएं अपनी शक्ति और हुनर को पहचाने व उसे निखारने का प्रयास करें. जिनके पास जिस तरह की प्रतिभा है वह बाहर आनी चाहिए और समाज को उसका लाभ भी मिलना चाहिए. इससे ना सिर्फ उनकी प्रतिभा निखरेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो जाएंगे,तो वहीं पालीवाल ने बताया कि समाज में पुरुषों की तो सहभागिता हर जगह रहती है लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां महिलाओं की सहभागिता नगण्य है.

 ऐसे में महिलाओं को आत्मनिर्भर और निर्भीक बनाने की कोशिश की जा रही है. हम इन आयोजनों के जरिए महिलाओं के हुनर को निखारने का प्रयास कर रहे.कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर अवंतिका आचार्य और भावना सुखवाल ने बताया कि प्रशिक्षण में कपड़ो पर सिलाई के माध्यम से आर्ट बनाना, पोर्ट्रेट, पेंटिंग एंड स्केचिंग, फेशन डिजाईन टिप्स, एम्ब्रोडरी, कलर कंसेप्ट, हेंडीक्राफ्ट, क्ले वर्क, क्रीटिव आर्ट, फोटो फ्रेम, बोटल आर्ट, हैंगिंग वाल, झुला, नेम प्लेट, गणेशा, वेस्ट से बेस्ट का इनोवेशन सहित कई सजावटी सामग्री बनाना सिखाया जायेगा.

ये भी पढ़ें- भरतपुर: सरकारी जमीन पर बना दिया मंदिर, नगर निगम ने बुलडोजर चलाया तो लोगों ने किया विरोध

इस अवसर पर इंद्रा कुमारी, ललिता रेगर ,स्नेहा वैष्णव, आरिफा बानो, सोना कलाल, पूजा मालवीय, निकिता पुरोहित, गंगा चौहान, साजिया बानो, नाजिया बानो, शाहीन बानो, अंजुम बानो, कांता भील, मीना रेगर,शरबनी राय, रेखा रेगर, डिंपल कुमारी सालवी, टीना वैष्णव, हृषिता सोनी, पूजा गुर्जर, खुशनुमा बानो,अंशिता चुंडावत, स्वाति सोलंकी सहित कई महिलाये और युवतियां मौजूद रहीं.

Trending news