25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने युवा वोटरों से की अपील
Advertisement

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने युवा वोटरों से की अपील

Rajsamand News: राजसमंद स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक चलेगी. वहीं इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राजसमंद कलेक्टर डॉ भंवरलाल के द्वारा किया गया.

25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने युवा वोटरों से की अपील

Rajsamand News: राजसमंद स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी एक सप्ताह तक चलेगी. वहीं इस प्रदर्शनी का उद्घाटन राजसमंद कलेक्टर डॉ भंवरलाल के द्वारा किया गया.

राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने युवा वोटरों से अपील कर कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का अवश्य करें प्रयोग.
बता दें कि राजसमंद स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में जागरुकता प्रदर्शनी लगाई गई है. पूर्व में और वर्तमान में किस तरीके से वोटिंग होती है इस संदर्भ में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें- Kaila Devi Temple: विधानसभा में गूंजा बयाना के झील का बाड़ा कैला देवी मंदिर का मुद्दा

हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. इस दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को सम्मानित किया जाता है और नए मतदाताओं को निर्वाचक फोटो पहचान पत्र भी बांटे जाते हैं.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर भंवरलाल ने कहा आने वाली 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पूर्व में वोट किस तरीके से डाले जाते थे और वर्तमान में किस तरीके से वोट डाले जा रहे हैं, तो वहीं इस दौरान कलेक्टर भंवरलाल ने लोगों से अपील की है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आप अवश्य मतदान करें. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने नए युवा वोटरों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की है.

 

 

 

 

Trending news