करीब 1 साल पहले भी इसी इलाके में 17 लाख रुपए नकद चोरी हुए थे. इस घटना का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है.
Trending Photos
Khumbhalgarh: राजसमंद जिले के आमेट कस्बे में एक व्यापारी के घर से लाखों रुपये की चोरी की वारदात सामने आई है. घटना के वक्त पीड़ित परिवार के सदस्य मस्जिद में इबादत करने गए थे. तभी पीछे से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि करीब 1 साल पहले भी इसी इलाके में 17 लाख रुपए नकद चोरी हुए थे. इस घटना का भी पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. पीड़ित जुजार बोहरा ने बताया कि उसका मकान पौ बाग इलाके में स्थित है. मोहर्रम का महीने चलने के कारण बीती रात उसके पिता हकीम बोहरा और परिवार के अन्य सभी सदस्य मस्जिद चले गए थे.
करीब 10 बजे जब उसके पिता और माता घर पहुंचे, तो घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे और अज्ञात चोर तिजोरी से करीब 25 लाख नकद चुरा कर ले गए थे. चोरों ने तिजोरी के अलावा किसी अन्य सामान को हाथ भी नहीं लगाया. इससे लगता है कि किसी ने रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
Reporter- Devendra Sharma
ये भी पढ़ें- अमरनाथ के नाम से विख्यात है राजस्थान का ये मंदिर, दर्शन करने से होती है हर मनोकामना पूरी!
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें