लगभग 500 से ज्यादा सुरक्षा जवानों ने मेले की व्यवस्था को संभाला. मेले में राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा सहित तमाम आला अधिकारी मेले में मौजूद रहे और व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
Trending Photos
Kumbhalgarh: राजसमंद जिले में स्थित भगवान चारभुजानाथ के मंदिर में जलझूलनी एकादशी पर विशाल मेला भरा. इस मेले में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचे. बता दें कि भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन करने के लिए मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु यहां आते हैं और जलझूलनी एकादशी पर भगवान चारभुजा नाथ के दर्शन करते हैं.
इस दौरान गुलाल से होली भी खेली जाती है तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा विशाल मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किए गए. इसमें लगभग 500 से ज्यादा सुरक्षा जवानों ने मेले की व्यवस्था को संभाला. मेले में राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा सहित तमाम आला अधिकारी मेले में मौजूद रहे और व्यवस्थाओं पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
राजसमंद जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजस्थान में फिर इस तारीख से झमाझम बरसेंगे बादल, उससे पहले शुष्क रहेंगे ये जिले
आपको बता दें कि जलझूलनी एकादशी पर भगवान चारभुजानाथ को साल में एक बार मंदिर से बाहर निकालाकर नगर का भ्रमण कराते हुए दूध तलाई में स्नान कराते हुए उन्हें पुनः मंदिर में विराजित किया जाता है.