योग व्यायाम को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं खेल- कलेक्टर सक्सेना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374675

योग व्यायाम को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं खेल- कलेक्टर सक्सेना

राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ग्रामीण खिलाड़ियों का आह्वान किया कि खेल और व्यायाम और योग को अपने दैनिक जीवन चर्या का हिस्सा बनाएं.

योग को अभिन्न अंग बनाएं खेल

Rajsamand: राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने ग्रामीण खिलाड़ियों का आह्वान किया कि खेल और व्यायाम और योग को अपने दैनिक जीवन चर्या का हिस्सा बनाएं. बता दें कि जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का राजसमंद के कांकरोली में स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में खेल ध्वजारोहण कर के खिलाड़ियों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने यह बात कही. 

यह भी पढे़ं- शर्मसार: फिल्म अभिनेत्री बनाने का दिखाया सपना.. फिर हर रोज इज्जत करता रहा तार-तार

समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी, उप जिला प्रमुख सोहन देवी, अरबन कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन हरि सिंह राठौड, पूर्व प्रधान शांतिलाल कोठारी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामशरण शर्मा और अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान रहें. राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने के लिए पंचायत से राज्य स्तर पर यह आयोजन किया है. 

साथ ही जिससे राज्य में खेल को लेकर बेहतर वातावरण का निर्माण होगा समारोह में खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई और कहा खेल को खेल की भावना से उत्साह और जोश से खेलें प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र गग्गड़ ने सभी का स्वागत किया. बता दें कि खेल प्रतियोगिता का परिचय खेल अधिकारी चांद खां पठान ने प्रस्तुत किया. समारोह का संयोजन दिनेश श्रीमाली और प्रियंका ने किया. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नूतन प्रकाश, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमारी, शिव शंकर व्यास भी उपस्थित रहें.

यह भी पढ़ेंः 

8वीं कक्षा की छात्रा से आठ दरिंदों ने दुष्कर्म कर ऐंठे 50 हजार, आगे पैसे नहीं देने पर किया वीडियो वायरल, रो-रो कर पीड़िता ने सुनाई आपबीती

कश्मीर की कली महरीन ने सजाई शौहर IAS अतहर आमिर के नाम की मेहंदी, जताया प्यार

Trending news