राजसमंद में लोगों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को जाना, फिर हाथों-हाथ करवाया रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378723

राजसमंद में लोगों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को जाना, फिर हाथों-हाथ करवाया रजिस्ट्रेशन

राजसमंद में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जाना भी. मौके पर ही लोगों ने योजना में रजिस्ट्रेशन भी करवाया. 

राजसमंद में लोगों ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को जाना,  फिर हाथों-हाथ करवाया रजिस्ट्रेशन

राजसमंद:  जिले में 214 ग्रामसभाओं और 135 वार्ड सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जाना भी. मौके पर ही लोगों ने योजना में रजिस्ट्रेशन भी करवाया. अभी तक प्राप्त रिर्पोर्ट्स के अनुसार जिले में एक ही दिन में ग्राम सभाओं के माध्यम से 1 हजार से अधिक लोगों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया है, वहीं, 3 हजार से अधिक लोगों ने कोविड को वैक्सीनेशन करवाया है. हालांकी अभी तक दूर - दराज की ग्राम पंचायत से रिपोर्ट आनी बाकी है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की जिले में चिरंजीवी ग्राम सभाओं को आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में सफलता के साथ किया गया. आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क कर ग्रामसभाओं के लिये आमंत्रण देने और उनके द्वारा लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर की गई मेहनत रंग लाई. बड़ी संख्या में लोगो ने 850 रुपयें देकर योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया.

ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं ने ग्रामीणो को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विस्तार से जानकारी दी. वहां उपस्थित योजना के लाभार्थीयो ने भी अपने अनुभव सांझा किये. जिससे वहां उपस्थित लोगों ने सरकार की इस जनकल्याणकारी योजनाओं में हाथों- हाथ रजिस्ट्रेशन करवाया. ग्राम सभाओं एवं वार्ड सभाओं में कोविड वैक्सीनेशन के महत्व को भी विस्तार से समझाया गया.

वंचित लोगों का मौके पर ही वैक्सीनेशन किया गया है. ग्राम सभाओं और वार्ड सभाओं के सफलतापूर्वक आयोजन में जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भुमिका रही.  सभाओं में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाऔर कोविड वैक्सीनेशन की बढ-चढ कर पैरवी की.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में 90 MLA के इस्तीफे के बाद संवैधानिक संकट, CM माफी मांगकर, आंसू बहाकर नौटंकी कर रहे - पूर्व मंत्री देवनानी

Trending news