अवैध अफीम की खेती करने वालों ने राजसमंद पुलिस की नाक में किया दम, गच्चा देकर हर बार हो जाते है फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1608611

अवैध अफीम की खेती करने वालों ने राजसमंद पुलिस की नाक में किया दम, गच्चा देकर हर बार हो जाते है फरार

Bhim News:देवगढ़ थाना पुलिस ने अफीम की खेती  को लेकर कार्रवाई की है. जिसमें अवैध अफीम की खेती करने वाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े लेकिन 868 किलोग्राम अफीम के पौधे बरामद हुए  है. जिनका  कुल वजन करीब 2049 किलोग्राम निकला था 

अवैध अफीम की खेती करने वालों ने राजसमंद पुलिस की नाक में किया दम, गच्चा देकर हर बार हो जाते है फरार

Bhim News: अवैध मादक पदार्थ को लेकर राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी एवं पुलिस मुख्यालय के जरिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक बार फिर देवगढ़ थाना पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है.

.देवगढ़ थाना पुलिस द्वारा लगातार दूसरी कार्रवाई करने के दौरान भी अवैध अफीम की खेती करने वाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे है.,कार्रवाई के दौरान आरोपित पुलिस चकमा देकर फरार हो जाते हैं.,ऐसे में दूसरी कार्रवाई करने के दौरान पुलिस के हाथ आरोपित नहीं लगा चर्चा का विषय बना हुआ है.,

कार्रवाई को लेकर पुलिस ने बताया कि देवगढ़ थाना क्षेत्र के एक खेत में हो रही अफीम की खेती को लेकर देवगढ़ पुलिस थानाधिकारी दिलीप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना इलाके में अवैध रूप से अफीम की बंपर फसल उगा रखी है जिसमें डोडे आ चुके हैं यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो फसल को कटवा कर उसे खुर्दबुर्द किया जा सकता है.,मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर काकरोद पंचायत के पुशालो का खेड़ा गांव पहुंचकर दबिश दी गई जहां पर देखा कि अफीम की खेती हो रही थी और अफीम की फसल को छिपाने के लिए चारों तरफ गेहूं की फसल बोई हुई थी और 5 से 6 फीट की ऊंची ऊंची दीवारें बनी हुई थी.

राजस्व विभाग के जरिए रिकॉर्ड मंगवा कर देखा गया तो इस मकान मालिक पारस बिना लाइसेंस बिना पट्टे के अवैध रूप से अफीम की खेती करना पाया गया.,आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.पिछली बार की तरह इस बार भी देवगढ़ थाना पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला.,तो वहीं पुलिस जाब्ते ने अफीम के पौधों को एकत्र करना शुरू किया और उनका वजन करवाया गया तो करीब 868 किलोग्राम अफीम के पौधे पाए गए.,एनडीपीएस एक्ट के तहत इस कार्रवाई को  किया गया.

Trending news