Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के एरिया पति रोड पर आयोजित गरबा महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तलवारों के साथ गरबा नृत्य किया. हाथों में तलवारे लहराती महिलाओं द्वारा किए गए इस गरबा नृत्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे. भक्ति और शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि में गरबा महोत्सव आयोजित किये जा रहे हैं.
देर रात तक सुनाई दे रही डांडिया की खनक
प्रतापगढ़ शहर के विभिन्न इलाकों में भी गरबा पंडाल सजे हुए हैं. जहां पर देर रात तक गुजराती गरबा पर डांडिया की खनक सुनाई दे रही है. शहर के एरिया पति रोड पर इसी महोत्सव के तहत विशिष्ट आयोजन किया गया. नव शक्ति गरबा पैनल की ओर से आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं हाथों में तलवार लेकर गरबा नृत्य करती हुई नजर आईं.
चरम पर था महिलाओं का उत्साह
पत्थर कर दे पानी पानी जय भवानी जय भवानी के उद्घोष से पूरा पंडाल गूंजने लगा. पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य कर रही महिलाओं का उत्साह भी चरम पर था. नव शक्ति पैनल के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि तलवारों के साथ गरबा नृत्य के लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया था. गरबा नृत्य के दौरान शक्ति की उपासना करते हुए यहां पर अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं. इस दौरान गरबा पांडाल में की गई आकर्षक सजावट भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!