प्रतापगढ़ में मनाया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के दिए दिशा-निर्देश
Advertisement

प्रतापगढ़ में मनाया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के दिए दिशा-निर्देश

राजस्थान पुलिस दिवस पर रिजर्व पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया.

प्रतापगढ़ में मनाया राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के दिए दिशा-निर्देश

Pratapgarh News: राजस्थान पुलिस दिवस पर रिजर्व पुलिस लाईन में सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारीलाल मीणा सहित जिले के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहें. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan live News: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, झोटवाड़ा में 200 लोगों ने थामा BJP का दामन

सभा में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक का बधाई संदेश पढ़कर सुनाया गया. जिसमें बताया कि राजस्थान पुलिस के जरिए अपनी गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप कानून व्यवस्था शांति और सद्भाव को बनाए रखने के साथ आम नागरिकों के जान माल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसर पर त्याग और बलिदान के अनेक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए है. 

उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के दिशा-निर्देश दिए. राज्य में होने वाले लोकसभा चुनावों के मध्येनजर राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस को केवल औपचारिक रूप से ही मनाया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाईन में हो रही पुलिस कर्मचारियों की बैलेट पेपर से वोटिंग के मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया. सभी से अपने मत का उपयोग कर मतदान करने के भी निर्देश दिए. रिजर्व पुलिस लाईन में पिछले दो दिन से पुलिस कर्मचारियों की बैलेट पेपर से वोटिंग हो रही है. जिसमें सभी अधिकारी तथा कर्मचारी द्वारा मतदान किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मौसमी बीमारियों का प्रकोप, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, शिशु वार्ड हुआ फुल

 

 

Reporter: HITESH UPADHYAY

Trending news