हाट मेले का उद्घाटन विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने फीता काटकर और हाट में लगी दुकानों का अवलोकन कर किया.
Trending Photos
Pratapgarh News: जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में जिला स्तरीय अमृता हाट मेला का शुभारंभ किया गया.
हाट मेले का उद्घाटन विधायक रामलाल मीणा व जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने फीता काटकर और हाट में लगी दुकानों का अवलोकन कर किया. हाट मेले में राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्र से स्वयं सहायता समूह व महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टाल लगाई गईं, जिसमें प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध थेवा कला के आभूषण, कोटा की डोरिया, मिर्च-मसाले, कपड़े, साबुन, आभूषण आदि का बिक्री के लिए प्रदर्शन किया.
हाट मेले में स्थानीय कलाकारों और छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक नेहा माथुर ने बताया कि गत वर्ष मेले का प्रथम बार आयोजन किया गया था, जिसमें 15 लाख रुपये से अधिक की खरीदारी हुई थी. इस बार अधिक बिक्री की उम्मीद है. हाट में 70 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों ने अपनी स्टाल लगाई है.
इस दौरान विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि प्रतापगढ़ में ऐसा आयोजन होना आवश्यक है, जिससे कि सभी महिलाओं को अपनी कला का प्रदर्शन एवं उत्पादों की बिक्री करके आत्म निर्भर बनने का मौका मिले.
उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी अवगत कराते हुए कहा कि सरकार का यही एक संकल्प है कि हर महिला आत्मनिर्भर बने. उन्होंने कहा कि यह हाट महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करेगा और अलग-अलग क्षेत्र की संस्कृतियों का मिलन केंद्र बनेगा.
Reporter- Vivek Upadhyay