Pratapgarh: नशीली खेती करने के लिए लेना पड़ता है लाइसेंस, जानें कितना है रिस्की
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1983025

Pratapgarh: नशीली खेती करने के लिए लेना पड़ता है लाइसेंस, जानें कितना है रिस्की

Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसी खेती होती है, जिसको करने के लिए किसानों को लाइसेंस लेनी की आवशकता पड़ती है.  इस खेती को अगर किसी ने  बिना लाइसेंस का किया तो ndps act  यानी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत  मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है.

Pratapgarh: नशीली खेती करने के लिए लेना पड़ता है लाइसेंस, जानें कितना है रिस्की

Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक ऐसी खेती होती है, जिसको करने के लिए किसानों को लाइसेंस लेनी की आवशकता पड़ती है.  इस खेती को अगर किसी ने  बिना लाइसेंस का किया तो ndps act  यानी मादक पदार्थ अधिनियम के तहत  मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है. बिना लाइसेंस का यह बड़ा गुनाह माना जाता है. 

लाइसेंस कि आवश्यकता 
किसानों को इसकी खेती करने के लिए  Licensed Narcotics Department से लाइसेंस लेना पड़ता है. cps  पद्धति से किसानों को लाइसेंस मिलता है. 

जिला अफीम अधिकारी एलसीपी पंवार ने बताया कि जिले में इसकी खेती के लिए Licensed Narcotics Department से लाइसेंस देने की पूरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें: विश्व का अनोखा मंदिर जहां श्रीकृष्ण के साथ मीरा बाई की होती है पूजा, लाखों रुपए का खर्च में बनकर हुआ था तैयार

इतने किसानों को अफीम की खेती का लाइसेंस 
प्रतापगढ़ जिले में 95 गांव के 5119 किसानों को अफीम की खेती के लिए लाइसेंस प्रदान किए गए हैं. जिसमें cps  पद्धति के लगभग 2119 किसान शामिल हैं. लेकिन  3000 किसानों को गम पद्धति का लाइसेंस दिया गया है. जिसके तहत किसानों को फसल पर चीरा लगाकर अफीम देनी होती है. 

अफीम अधिकारी खंड द्वितीय के तहत  4054 किसानों को  License दिया गया, जिसमें 90 गांव शामिल हैं. वहीं  cps के तहत 843 और गम पद्धति के 3211 किसान को शामिल किया गया है . 

अफीम तस्करी पर शिकंजा 
अफीम का  उपयोग मेडिसन में किया जाता है. जिस कारण  अफीम काफी महंगी फसल है. जिसकी खरीद सिर्फ Narcotics Department  ही करता है , जिस वजह से इस इलाके में इसकी तस्करी होती है. पुलिस के द्वारा हर रोज अफीम का दूध पौधे पकड़े जाते हैं.  

इसे भी पढ़ें: पीसांगन के कालेसरा में करंट की चपेट में आने से 45 वर्षीय किसान की मौत, पुलिस ने दर्ज किया रिपोर्ट

Trending news