Pratapgarh: खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम जगह-जगह खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2420392

Pratapgarh: खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम जगह-जगह खाद्य पदार्थों के लिए नमूने, मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

Pratapgarh News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त और कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया के निर्देश पर जिले के छात्रावास में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए. 

Pratapgarh: खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम जगह-जगह खाद्य पदार्थों के लिए नमूने,  मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

Pratapgarh News: राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत प्रतापगढ़ जिले में भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम जगह-जगह खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर मिलावट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा टीम ने जिले के छात्रावासों का निरीक्षण कर वहां छात्रों को दिए जा रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए.

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार पामेचा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक आयुक्त और कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया के निर्देश पर जिले के छात्रावास में खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए. टीम ने एकलव्य मॉडल आवासीय बालिका छात्रावास टिमरवा और राणा पूजा राजकीय जनजाति बालक आश्रम छात्रावास थडा का निरीक्षण किया.

इस दौरान टीम ने छात्रों को दिए जाने वाले सूजी, हल्दी, दलिया, लाल मिर्च, सोयाबीन तेल और सब्जी के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला भिजवाए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी पामेचा ने बताया कि जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ पर अंकुश लगाने को लेकर विभाग की ओर से लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उन्हें प्रयोगशाला भिजवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही अवधि पार खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट करवा कर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news