प्रतापगढ़: शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने की तालाबंदी, रास्ता जाम करके किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1362300

प्रतापगढ़: शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने की तालाबंदी, रास्ता जाम करके किया प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने छोटीसादड़ी-पीलीखेड़ा मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया. स्कूल में सुविधाओं के अभाव और शिक्षकों की कमी को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं.

प्रतापगढ़: शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने की तालाबंदी, रास्ता जाम करके किया प्रदर्शन

Pratapgarh: जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के पिलीखेड़ा ग्राम पंचायत के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी और सुविधाओं के अभाव को लेकर स्कूली बच्चों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

प्रदर्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने छोटीसादड़ी-पीलीखेड़ा मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया. स्कूल में सुविधाओं के अभाव और शिक्षकों की कमी को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं. बच्चों की समस्याओं के समाधान नहीं होने पर आज बच्चों ने उग्र रूप लेते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. 

स्कूल के छात्र- छात्राओं ने स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ अपना विरोध-प्रदर्शन करते हुए छोटीसादड़ी पिलीखेड़ा मुख्य मार्ग को जाम किया. सूचना पर तहसीलदार मनमोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों की मांग को सुनकर उन्हें जल्द पूरी करने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया. 

फिलहाल तो तहसीलदार की समझाइश पर बच्चों ने मुख्य मार्ग को खोलकर स्कूल जाने की सहमति जताई है, लेकिन जल्द ही समस्या के समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

Reporter-Vivek Upadhyay

यह भी पढ़ें: 

Trending news