Pratapgarh news: रामलला के दर्शन के लिए आज प्रतापगढ़ से 50 राम भक्तों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ. यह रामभक्त कोटा से आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए अयोध्या पहुंचेंगे.
Trending Photos
Pratapgarh news: रामलला के दर्शन के लिए आज प्रतापगढ़ से 50 राम भक्तों का पहला जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ. यह रामभक्त कोटा से आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए अयोध्या पहुंचेंगे. सभी रामभक्तों को रामवाटीका कार्यालय पर मंगल तिलक लगाकर और ऊपरना ओढ़ा कर विदाई दी गई.
जत्थे में विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह प्रहलाद सिंह देवड़ा ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला के दर्शनों के लिए आज प्रतापगढ़ जिले से रामभक्तों का पहला जत्था रवाना हुआ. जत्थे में विभिन्न राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे. रामभक्तों का ट्रस्ट कार्यालय पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों ने तिलक लगाकर और केसरिया उपराना ओढ़ा कर अभिनंदन किया. उत्साहित रामभक्त इस दौरान झूमते हुए नजर आए.
50 राम भक्तों का पहला जत्था
इस दौरान जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए राम भक्तों का उत्साह चरम पर था .राम भक्तों का यह यह काफिला कोटा से आस्था स्पेशल ट्रेन द्वारा अयोध्या के लिए रवाना होगा और 2 फरवरी को अयोध्या पहुंचेगा. 3 फरवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगा. आपको बता दें कि अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के कोने कोने से लोग श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे है. तो वहीं प्रदेश के सरकारों ने भी राम भक्तों कई तरह के सुविधाओं का इंतजाम किया जा रहा है.
3 फरवरी को करेगा दर्शन
तो वहीं राजस्थान के प्रतापगढ़ से 50 राम भक्तों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ. जिसमें कई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे. आपको बता दें कि यह जत्था 3 फरवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगा.