Shani Jayanti 2022: 30 वर्षों के बाद इस साल शनि जयंती पर महासंयोग बन रहा है. प्रतापगढ़ में भी इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. इस दिन वट सावित्री, सोमवती अमावस्या भी होने से शनि मंदिरों पर काफी भीड़ रहेगी.
Trending Photos
Pratapgarh: 30 वर्षों के बाद इस साल शनि जयंती पर महासंयोग बन रहा है. प्रतापगढ़ में भी इस दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. इस दिन वट सावित्री, सोमवती अमावस्या भी होने से शनि मंदिरों पर काफी भीड़ रहेगी.
यह भी पढ़ें-कपिल सिब्बल के पार्टी छोड़ने को लेकर कल्ला ने दिया बेबाक जवाब, खड़े किए कई सवाल
श्रद्धालु मोहित भावसार ने बताया कि 30 सालों के बाद इस तरह का महासंयोग बन रहा है. 30 मई को शहर के शनि मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे. इस दौरान रियासत कालीन शनी मंदिर जो दीपेश्वर महादेव परिसर में स्थित है यहां पर सुबह अभिषेक होगा. इसके पश्चात शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.
आरती का भी यहां पर आयोजन होगा, शाम को सुंदरकांड का पाठ होगा. नवग्रह देवता मंदिर पर हवन भी आयोजित होंगे, 30 सालों बाद बने इस महासंयोग को लेकर ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस महासंयोग पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से सारे कष्ट दूर होंगे. महिलाएं भी इस दिन सुहाग की लंबी उम्र की कामना को लेकर व्रत रखेगी.
Reporter- Vivek Upadhyay