4 दिन डटी रही Vasundhara Raje, लोकसभा कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा-35 साल से झालावाड़ में बीजेपी का कब्ज़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2086403

4 दिन डटी रही Vasundhara Raje, लोकसभा कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा-35 साल से झालावाड़ में बीजेपी का कब्ज़ा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते तीन दिनों से झालावाड़ जिले के दौरे पर रही अपने दौरे के चौथे आखिरी दिन आज राजे ने झालावाड़ में लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया.

4 दिन डटी रही Vasundhara Raje, लोकसभा कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा-35 साल से झालावाड़ में बीजेपी का कब्ज़ा

Vasundhara Raje: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बीते तीन दिनों से झालावाड़ जिले के दौरे पर रही अपने दौरे के चौथे आखिरी दिन आज राजे ने झालावाड़ में लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, प्रभारी छगन माहुर, जिला अध्यक्ष संजय जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.  

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार तीन दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंची थी. इस दौरान वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों का दौरा किया, तो वही विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर जिले के रुके हुए विभिन्न विकास कार्यों को गति देने के भी निर्देश दिए. अपने दौरे के समापन के दिन वसुंधरा राजे ने आज सुबह झालावाड़ के राधा रमन मांगलिक भवन में स्थापित किए गए लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया. बाद में वसुंधरा राजे ने वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो को संबोधित भी किया.

वसुंधरा राजे ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाएंगे. झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर बीते 35 वर्षों से भाजपा का कब्जा रहा है, जिसे आगे भी कायम रखा जाएगा और एक बार फिर झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर भाजपा बड़े वोट अंतर के साथ जीत का परचम लहराएगी. इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए रवाना हो गई.

ये भी पढ़ें- 

IG सत्येन्द्र सिंह ने ली क्राइम मीटिंग,पुलिस अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश

Trending news