Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के दो दिन के दौरे से लौटते वक्त शुक्रवार को उप- मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा अपने गोदारा की ढाणी पहुंचे. जहां विधायक विक्रम जाखल और उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बीच चर्चा हुई.
Trending Photos
Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के दो दिन के दौरे से लौटते वक्त शुक्रवार को उप- मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा अपने परिचित श्रवण गोदारा के घर नवलगढ़ के समीप गोदारा की ढाणी पहुंचे. डॉ. बैरवा के साथ नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल तथा पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सैनी फूलवाला भी थे. सभी का गोदारा की ढाणी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया.
निःशब्द हूँ!
झुंझुनू से जयपुर प्रस्थान करते समय भक्ति व शक्ति की पावन धरा चोमू में देवतुल्य जनता व राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनत्व से परिपूर्ण भव्य स्वागत सम्मान से मन हर्षित व प्रफुल्लित है, जिसके लिए सभी का अंतः करण से आभार एवं धन्यवाद.
राजस्थान परिवार की शुभेच्छाएं… pic.twitter.com/BbswtHXTy0
— Dr Prem Chand Bairwa (@DrPremBairwa) January 26, 2024
इस मौके पर क्षेत्र के विकास को लेकर विधायक विक्रम जाखल और उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के बीच चर्चा हुई. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. बैरवा ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा के उस बात पर निशाना साधा. जिसमें डोटासरा ने कहा था कि, डबल इंजन की सरकार में एक इंजन तो फेल हो गया है.
डॉ. बैरवा ने इसी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, इंजन हमारा नहीं, बल्कि कांग्रेस का फेल हुआ है, तभी कांग्रेस राजस्थान में सत्ता से बाहर हुई है. हम तो अब लोकसभा चुनावों की तैयारियों में लग गए है. पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का पीएम बनाने के लिए उत्सुक है.
उन्होंने आगे कहा कि, पांच सालों में पिछली सरकार में हर पेपर लीक हुआ था, लेकिन हमने युवाओं से वादा निभाते हुए अब तक दो परीक्षाएं बिना कोई पेपर लीक के संपन्न करवाई है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, 36 कौम को साथ लेकर राजस्थान को आगे बढाने का काम भजनलाल सरकार करेगी. उन्होंने इस मौके पर ओपीएस के सवाल पर कहा कि जो भी चीजें है. उनकी समीक्षा करके उनकी कमी, खामी को दूर करेंगे.
ये भी पढ़ें- Happy Republic Day 2024 Wishes: गणतंत्र दिवस पर ये मैसेज भेजकर आप भी जीत सकते हैं लोगों का दिल,सब कहेंगे जय हिंद..