भजनलाल सरकार ने तय की ये 10 प्राथमिकताएं, जल्द मिलेगा 450 रुपए का सिलेंडर, लड़कियों को PG तक फ्री शिक्षा
Advertisement

भजनलाल सरकार ने तय की ये 10 प्राथमिकताएं, जल्द मिलेगा 450 रुपए का सिलेंडर, लड़कियों को PG तक फ्री शिक्षा

राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री पूरे एक्शन में दिखाई दे रहे हैं, अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का दौरा जारी है.

भजनलाल सरकार ने तय की ये 10 प्राथमिकताएं, जल्द मिलेगा 450 रुपए का सिलेंडर, लड़कियों को PG तक फ्री शिक्षा

Bhajanlal Sarkaar: राजस्थान में भजनलाल सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री पूरे एक्शन में दिखाई दे रहे हैं, अधिकारियों के साथ लगातार बैठकों का दौरा जारी है. इसी बीच सरकार ने अपनी 10 प्राथमिकताएं तय की है, जिस पर आगामी दिनों में सरकार काम करेगी.

भजनलाल सरकार की 10 प्राथमिकताओं में प्रमुख तौर पर उनके संकल्प पत्र में किए गए वादे हैं और इन 10 प्राथमिकताओं को सरकारी वेबसाइट पर डाला गया है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिखाई दे रहे हैं और इसे राजस्थान के लिए गारंटी बताया गया है.

fallback

ये है 10 प्राथमिकताएं

1 सभी गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देंगे
2 प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर थाने में महिला डेस्क होगी एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन होगा
3 पेपर लीक सहित अन्य मामलों के लिए एसआईटी का गठन

4 पारदर्शी सरकार स्थापित करेंगे और भ्रष्टाचार-माफिया राज खत्म करेंगे
5 कांग्रेस राज में जिन किसानों की जमीन नीलाम हुई, उन्हें उचित मुआवजा देने के लिए नीति बनाएंगे
6 800 करोड़ रुपए के निवेश के साथ क्षेत्रीय विरासत केन्द्र स्थापित करेंगे

7 सभी छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे
8 पर्यटन क्षेत्र में दो हजार करोड़ रुपए के निवेश के साथ पांच लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे
9 पीएम किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपए करेंगे
10 अगले पांच वर्षों में ढाई लाख सरकारी नौकरियां देंगे

यह भी पढे़ं- 

Jaipur News: CM भजनलाल ने की ऊर्जा विभाग की समीक्षा, कहा- आमजन को निर्बाध हो बिजली सप्लाई

Rajasthan Assembly: अनोखा रहा राजस्थान विधानसभा का पहला दिन, बाइक-ट्रैक्टर ही नहीं, गदा संग पहुंचे विधायक

Trending news