Trending Photos
Rajasthan News: प्रमोद तिवारी के रूप में कांग्रेस सरकार और उससे भी बढ़कर मुख्यमन्त्री गहलोत को गज़ब का पैरोकार मिला है. दरअसल राहुल गांधी ने पिछले दिनों एक इन्टरव्यू में कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की सरकार बन रही है. जबकि राजस्थान में करीबी मुकाबले में हैं. इसके बाद से ही इस बयान के अल मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अपने नज़रिये से इस बयान की व्याख्या की है.
राहुल गांधी के बयान को लेकर हुए सवाल पर तिवारी ने कहा कि जो राहुल गांधी ने कहा वह सच कहा. लेकिन उसे देखने और समझने के मायने अलग हैं. तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ और एमपी के हालात बताए कि वहां बीजेपी की बहुत बुरी स्थिति होने वाली है. तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 10 सीट मिलेगी या नहीं इस पर चर्चा होती है. जबकि मध्य प्रदेश में कांंग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही बल्कि जनता चुनाव लड़ा रही है. उन्होंने कहा कि एमपी में तो लोग यह नहीं कहते कि वे कांग्रेस को वोट देंगे. बल्कि वे शिवराज को हटाना चाहते हैं. जबकि राजस्थान का मामला अलग है.
वहीं राजस्थान को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी के बयान का मतलब है कि राजस्थान में सरकार तो बनेगी. लेकिन एमपी और छत्तीसगढ़ के मुकाबले यहां सीटों के अन्तर की संख्या अलग होगी. . तिवारी सीएम गहलोत की पैरवी करते हुए कहा कि गहलोत यहां लोगों के साथ ही एक-एक विधानसभा क्षेत्र को जानते हैं. और अगर उन्होंने 156 सीट की बात कही है तो कांग्रेस की सीटें 155 नहीं आएंगी.. बल्कि उससे ज्यादा ही आएंगी.
ये भी पढ़ें-
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने दिया बड़ा बयान,कहा-खेल यूनिवर्सिटी नहीं गई है जोधपुर