राजस्थान के कोनों-कोनों से लाई गई इन तस्वीरों से आप राजस्थान जाए बगैर ही वहां की सैर कर सकेंगे.
यह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित है, जो भीलवाड़ा से कुछ किमी दक्षिण में है.
गागरोन का क़िला जल-दुर्ग होने के साथ-साथ पहाड़ी दुर्ग भी है. गागरोन दुर्ग हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है.
इस झील के खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी रहते हैं.
बारहवीं सदी में बने देव सोमनाथ मंदिर को स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना भी कहा जाता है.
जैसलमेर दुर्ग पीले पत्थरों के विशाल खण्डों से निर्मित है. इसके निर्माण में कहीं भी चूने या गारे का इसस्तेमाल नहीं किया गया है.
बीकानेर का जूनागढ़ किला अपनी भव्यता के मामले में राजस्थान के बड़े किलों को कड़ी टक्कर देता है.
धौलपुर के महाराज भगवंत सिंह ने भी अपने प्रेम को अमर करने के लिए गजरा की याद में धौलपुर में अपनी प्रेमिका गजरा की कब्र के पास अपनी कब्र खुदवाई छी.
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर अगर आपने पुष्कर के गांव की ऐसी तस्वीर न देखी, तो क्या देखा.