पहाड़ियों की खूबसूरती लिए इस जिले में झीलें चार चांद लगाती हैं.
झीलों के शहर के नाम से फेमस उदयपुर को ऊंचाई से देखने पर यह बेहद खूबसूरत नजर आता है.
उदयपुर के होटल लेक पैलेस के इमारत की वास्तुकला जटिल शिल्प कौशल का एक सुंदर उदाहरण है.
इस झील का मनोरम दृश्य इतना सुंदर है कि यह दूर से ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
बाहुबली हिल्स उदयपुर से 14 किलोमीटर दूर बड़ी तालाब के पास की पहाड़ी पर स्थित है. ये जगह युवाओ में लोकप्रिय है.
इस झील के बीचों-बीच एक बगीचा नेहरु गार्डन, स्थित है.
यह भारतीय राज्य राजस्थान के उदयपुर ज़िले का एक दर्शनीय स्थल है.