राजस्थान के कई शहर में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखना शुरु कर दिया है. जैसलमेर, जयपुर, माउंट आबू सहित कई शहरों में बढ़ काफी बढ़ गया है.
सिरोही के माउंट आबू में एक बार फिर मौसम ने अपना रंग बदलना शुरू कर दिया है. माउंट आबू का न्यूनतम तापमान फिर से जीरो डिग्री पर पहुँच गया है.
माउंट आबू हिल स्टेशन के मौसम में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह पर अलाव का सहारा ले रहें है.
आपको बता दें कि तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आने का भी अनुमान लगाया जा रगा है, जिसके कारण ठंड बढ़ सकती है.
वहीं इसके साथ ही राजस्थान के दक्षिण-पूर्व इलाके में 11 दिसम्बर को समुद्री परिभ्रमण की संभावना जताई जा रही है.
इसके साथ ही जैसलमेर में आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है.