एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो सकती है, साथ ही कई तरह की बीमारियां आपके स्वास्थ्य पर हमला कर सकती हैं जिससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
WHO वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, एंटीबायोटिक्स के ज्यादा सेवन से ब्लड इंफेक्शन और कई अन्य बीमारियां हो सकती हैं.
कई बार हम छोटी-मोटी बीमारियों के लिए एंटीबायोटिक्स लेने लगते हैं, जिससे एलर्जी, ब्लड रिएक्शन और दिल की गंभीर बीमारी आदी सेहत पर बहुत बुरा असर डालते हैं.
एंटीबायोटिक्स हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं लेकिन कभी-कभी ये शरीर में मौजूद अच्छे बैक्टीरिया को मार देते हैं और फंगल संक्रमण का कारण भी बनते हैं.
बहुत अधिक एंटीबायोटिक्स का सेवन करने से पेट से जुड़ी कई समस्याएँ हो जाती हैं, इससे पेट में दर्द, उल्टी और चक्कर आना जैसी परेशानियां होने लगती हैं और इस दवा के सेवन से आंतों से जुड़ी समस्याएं भी दस्तक देने लगती है.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.