Jeet Adani Diva Shah Pre Wedding Ceremony: कौन हैं दीवा शाह? बनने जा रही हैं अडाणी परिवार की छोटी बहू
Jeet Adani Diva Shah Pre Wedding Ceremony: अडाणी परिवार में जल्द शहनाई बजने वाली है. गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडाणी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. तो चलिए बताते हैं कौन हैं उनकी होने वाली छोटी बहू.
मार्च 2023 में दीवा शाह चर्चा में आईं थी. मार्च 2023 में उनकी सगाई भारत के प्रमुख बिजनेसमेन गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी से हुई थी. बता दें कि दीवा शाह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह सी दिनेश एंड को कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनका कारोबार सूरत से लेकर मुंबई तक है. दीवा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं.
पिता के साथ करती है बिजनेस
2/5
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीवा को बिजनेस की अच्छी समझ है. वह अपने पिता की मदद करती है. फाइनेंस में भी दीवा काफी अच्छी हैं. उनकी नेटवर्थ करोड़ों में है.
अहमदाबाद में हुई थी सगाई
3/5
जीत अडाणी और दीवा शाह की सगाई गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी. अब दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन जल्द ही शुरू होने वाले है. कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर में शाही अंदाज में होंगे.
अरबों के मालिक है जीत अडाणी
4/5
बात अगर दीवा के होने वाले पति और गौतम अडाणी के बेटे जीत की करें तो, वह भी अरबों की नेटवर्थ के मालिक हैं. जीत ने 2019 में अडाणी ग्रुप ज्वाइन किया था. जीत ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से ग्रेजुएशन किया है.
शादी में शेमिल होंगे कई दिग्गज लोग
5/5
इस शादी में 50 से ज्यादा वीआईपी लोग शामिल होने की सूचना है. जानकारी के मुताबिक प्री-वेडिंग फंक्शन उदयविलास होटल में किए जा सकते हैं. वहीं मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में कराई गई है. सारे फंक्शन्स की प्लानिंग राजस्थान की शाही परंपराओं और भव्यता को ध्यान में रखते हुए की गई है.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.